letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de jeetenge hum - dhvani bhanushali

Loading...

[dialogue]
जब अँधेरे में हमने
उम्मीद की लौ जलना सिखा है
रफ़्तार से आगे बढकर
अपनों को जीताना सिखा है
तो अब थाम कर भी एक दुसरे के संग
हर जंग जीतेंगे हम

[verse 1]
हाँ
बड़े बड़ो ने जोर लगाया
जोर लगाया सारा
हम उस देश के वासी हैं
जो देश कभी ना हारा
बड़े बड़ो ने जोर लगाया
जोर लगाया सारा
हम उस देश के वासी हैं
जो देश कभी ना हारा
हां बोल मेरी आवाज में तू
आवाज मिला के यारा
हां बोल मेरी आवाज में तू
आवाज मिला के यारा

[chorus]
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दोस्ता हमारा
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दोस्ता हमारा
(हो, हो, हो)

[verse 2]
सूरज फीका पड़ जाये
चमके जो तेरा लश्कारा
भारत की हर बेटी है
भारत की आँखों का तारा
सूरज फीका पड़ जाये
चमके जो तेरा लश्कारा
भारत की हर बेटी है
भारत की आँखों का तारा
जिस माटी में जन्मा तुझे
उस माटी का जयकारा
जिस माटी में जन्मा तुझे
उस माटी का जयकारा
(woah, हो)

[chorus]
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दोस्ता हमारा
सारे जहाँ से अच्छा
हिन्दोस्ता हमारा

[outro]
हो हो
(हिन्दोस्ता हमारा)
हो हो
(हिन्दोस्ता हमारा)
हाँ, हाँ

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...