letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de aankhon - dhvani bhanushali, oaff & savera

Loading...

[dhvani bh-n-shali, oaff, savera (ft. ankur tiwari) “aankhon” के बोल]

[verse 1]
वैसे तो कुछ बात है
तुझमें जो तू दिल में मेरे है बसा
सोचूं मैं फिर भी यहाँ
क्या आगे ले जाए तेरी मेरी ये दास्ताँ (हाँ, हाँ)

[chorus]
(आँखों)
आँखों ही आँखों से कहो दिल के राज़ तुम
रातों ही रातों में कहीं हम हो जाएँ गुम
हो जाएँ गुम, हो जाएँ गुम
आँखों ही आँखों से कहो दिल के राज़ तुम

[verse 2]
जाने क्यों हूँ बेज़ुबाँ
कह दूँ क्या वो जो दिल में मेरे है छिपा?
हो जाएँ हम लापरवाह
तो आगे ले जाए तेरी मेरी ये दास्ताँ (हाँ, हाँ, हाँ, हाँ)

[chorus]
(आँखों)
आँखों ही आँखों से कहो दिल के राज़ तुम
रातों ही रातों में कहीं हम हो जाएँ गुम
हो जाएँ गुम, हो जाएँ गुम
आँखों ही आँखों से कहो दिल के राज़ तुम
[outro]
आँखों ही आँखों से
रातों ही रातों में

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...