letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de khone laga - deeptangshu

Loading...

क्यों मायूस है तू
क्यों तू रोता है
चेहरे पे ये हसीं

क्या ये धोखा है
न मैं नादान हूं
मैं सब समझता हूं
बिस्तर के कोने पर
खुदसे तू कहता है
कहा गुम हैं तू
कुछ तो बता
क्या हुआ
किसकी खता

खुदको हूं खोने मैं लगा
ये मन भी मेरा ना सगा
क्या ढूंढे ये जानता नहीं
खुद से ही क्या कर दी
मैंने दगा

तू तो अक्सर कहता है
ज़िन्दगी एक तोहफा है
फिर क्या चलता दिल में की
रात भर भी ना सोता है
कुछ ढूंढने की लत में
क्या खो दिया खुद को भी
क्यों बिन बोले सब बाते
बोल गया अब तू मुझ को ही

खुदको हूं खोने मैं लगा
ये मन भी मेरा ना सगा
क्या ढूंढे ये जानता नहीं
खुद से ही क्या कर दी
मैंने दगा

खोने मै लगा…
खोने मै लगा…

आंसू गिरते है दिल भी है भारी
न जाने है कहा से उदासी सारी
संभालुंगा तुझे ये वादा करता हूं
पर दुनिया के झूट से अक्सर डरता हूं

खुदको हूं खोने मैं लगा
ये मन भी मेरा ना सगा
क्या ढूंढे ये जानता नहीं
खुद से ही क्या कर दी
मैंने दगा

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...