![letras.top](https://letras.top/files/logo.png)
letra de shimla tha ghar - deepak rathore project
[verse 1]
छोटा शहर उनका
शिमला था घर उनका
मिलना वो चाहते थे पर मिल ना वो पाते थे
चौखट पे हम भी उनकी जगते-सो जाते थे
कोई तो आएगा संदेशा लाएगा
हालत उनकी कोई हमको बतलाएगा
[bridge]
फिर नैनों की कश्ती से
आई एक चिट्ठी थी
कुछ कहते थे वो
कुछ कहती उनकी मिट्टी थी
[chorus]
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
रे, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ
[verse 2]
शिमला वालों ने भी अपना था मान लिया
उनके घर के आगे फिर डेरा था जमा लिया
रूठे थे हमसे जो उनको भी मना लिया
पी को लेकर जाएँगे सबको बतला दिया
[bridge]
टुप-टुप आँखें उसकी रोती थी, चुप वो है जो ना होती थी
कहती, “मेरे अपनों के दिल में भी जगह बनइयो”
[chorus]
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
रे, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ
[verse 3]
वो ठंडी मिट्टी, वो बर्फ़ की चादर
वो सेब की ख़ुशबू, वो उनकी आदत
दो भीगे नैना कुछ ना कहना
मेरी वजह से सबकुछ सहना
[bridge]
टुप-टुप आँखें उसकी रोती थी, चुप वो है जो ना होती थी
कहती, “मेरे अपनों के दिल में भी जगह बनइयो”
तू आइयो, तू आइयो, तू आइयो रे, आइयो
तू आइयो रे, आइयो, तू आइयो रे, आइयो
तू आके हमें ले जइयो रे अपने जहाँ
अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ
[chorus]
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
रे, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ
letras aleatórias
- letra de mad kid 2 - american dead cross
- letra de ref - işin hası - refsound
- letra de here comes the sun - edith whiskers
- letra de fade away - six60
- letra de change you - syolilnigga
- letra de zajeban okrutan kurvin sin - sky wikluh
- letra de trio in trouble - oliver boyd and the remembralls
- letra de clap with it - oxygen jl
- letra de love is like a rainbow - dennis waterman
- letra de undress - hundred heads