letra de teri aankhon mein - darshan raval
हाँ, कर दे ना छोटी-मोटी गलतियों को माफ़
इतना सा बस एहसान कर दे
कर दे ना छोटी-मोटी गलतियों को माफ़
इतना सा बस एहसान कर दे
तू जो है नाराज़ मेरी साँसें ना चले
मान जा तू जीना ये आसान कर दे
तू खोल मेरे दिल को और ले-ले तलाशी
कोई भी मिलेगा न तेरे सिवा (तेरे सिवा)
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
भरके रखती हूँ जेबें मैं दिल के अपने
बोल कितना तू मांगे उधार
जिन्ना पर चाहे दूँगी, तू मांगे तो सही
बोल कितना तू मांगेगा प्यार
बैठा है गुस्सा तेरी नाख पे ऐसे
धोखा दिया तुझको मैंने छोड़ दिया जैसे
मर के भी छोड़ूँ ना तू मानेगा कैसे?
निकाल ना जुबां से ऐसे मरने की बात
प्यार ऐसा करूँगा की तू देगी शाबाशी
मिसाल मैं दूँगा अपने प्यार की तरह
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
इश्क़ तू ओढ़ ले सब हदें थोड़ दे
आज दोनों मिलके इक नए रिश्ते जोड़ दें
इश्क़ तू ओढ़ ले सब हदें थोड़ दे
आज दोनों मिलके इक नए रिश्ते जोड़ दें
तू बोल ना मुझे कुछ और मैं सुनती रहूँ
ऐसे प्यार करते करते दुनिया को छोड़ दूँ
ओ, तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
letras aleatórias
- letra de swamp song - dramarama
- letra de father / poison - bluagata
- letra de speak up! - rise up, sing out - cast & disney junior
- letra de when you grow (2021 vocals version) - bernard butler
- letra de lock and key - the wild reeds
- letra de shut yo bitch ass up - michaelwave the freshman
- letra de dr. jones - corduroy mclellan
- letra de dale - josito migraña
- letra de dynamite - artan
- letra de hysterik | هيستيريك - zeronin