letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de behti boondein - coshish

Loading...

तू धोखा है, गुमराह अकेला
तू दर्द है, या कोई घाव गहरा?
तू परछाई, बहती हवा की

ढलता सूरज, या घोर अंधेरा?

तेरी कहानी अनकही, जैसे पत्ते मुरझाए से
तो रुक जा तू कहीं
तू बहता क्यूँ है? ऐसे जैसे: बहती बूँदें
बहता ऐसे: बहती बूँदें, आ

आँखें खुली, ख्वाबों से
और बिखरे तारे, आँगन में
कोई सवेरा, छुपा है
जैसे अंधेरा, रातों में

तेरी कहानी अनकही, जैसे पत्ते मुरझाए से
तो रुक जा तू कहीं
तू बहता क्यूँ है? ऐसे जैसे: बहती बूँदें
बहता ऐसे: बहती बूँदें, आ

तेरी यादें, खोई नहीं
और सारी बातें, खोई नहीं
और सारे तारे, तेरे लिए हैं
और सारे बादल भी, तेरे लिए
आ, आ

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...