
letra de nadaaniyan - citimall
[citimall “nadaaniyan” के बोल]
[chorus]
नादानियाँ
उलझे ख्याल
क्या मैं सच में ऐसा हूँ, मुझे बता (मुझे बता)
नादानियाँ (नादानियाँ)
पूछे सवाल (पूछे सवाल)
क्या मैं सच में ऐसा हूँ, मुझे बता
[verse 1]
खो गया हूँ कहाँ मैं
मेरा जी लापता
चूक गए सब निशाने
पता नहीं क्या हुआ
आसमान छूने की कोशिश में बचपना छूटा
मैं कौन था? (मैं कौन था?)
अब क्या हो गया (क्या हो गया?)
और क्या होना है अभी (होना है अभी)
कोई मुझे बता
[chorus]
नादानियाँ
उलझे ख्याल
क्या मैं सच में ऐसा हूँ, मुझे बता
नादानियाँ (नादानियाँ)
पूछे सवाल
क्या मैं सच में ऐसा हूँ, मुझे बता
[verse 2]
क्या मैं सच में ऐसा हूँ?
क्यों मैं रहूँ मैं सबसे ऐसे दूर
क्या कोई वजह है या कोई सज़ा
रहना चाहूं बस यूँ
मैं कौन था (मैं कौन था?)
अब क्या हो गया (अब क्या हो गया?)
और क्या होंगे अभी
कोई मुझे बता
[chorus]
नादानियाँ (नादानियाँ)
उलझे ख्याल (उलझे ख्याल)
क्या मैं सच में ऐसा हूँ मुझे बता (मुझे बता)
नादानियाँ
पूछे सवाल
क्या मैं सच में ऐसा हूँ मुझे बता
[bridge]
मुझे न मिला कहीं से कोई जवाब
क्या थी मेरी गलती ये ज़िन्दगी फिसलती
जाने क्यों ऐसा होता ही जाए, जो हम सोचें कर न पाए
मैं न कभी समझ ये पाया
[outro]
मैं न कभी समझ ये पाया
मैं न कभी समझ ये पाया
मैं न कभी समझ ये पाया
letras aleatórias
- letra de rock u - vinne feat. malik mustache & n.e.o.n & samantha nova
- letra de yolandi - skioffi
- letra de perro rabioso - devil presley
- letra de change me - tamela mann
- letra de 결혼결심 (mobius) [holymoley! remix] - jerry.k
- letra de pretty faces - leah senior
- letra de last dance - george clinton
- letra de 마법소녀 magic girl - 백아연
- letra de big love - 검정치마 (the black skirts)
- letra de betray and degrade - seether