letra de ibadat - chotu lala
तेरे दर्शन को बैठे रहे
तेरे दर्शन कों देखें तुझे हम
मन भर तो कल परसों
जाना मर हम सब को
तेरे दर्शन को
तेरी आँखें काफ़ी
भूल गये अर्चण को
दर्पण को है शर्म
देख तेरे आँखियाँ को
कला टीका लगाया कर
जले तेरी सखियाँ तो
शरबत को पीना तेरे
झूठे बर्तन से अमृत को
बस एक क्षण और
एक और अंतरा पूरा
जोड़े तुझसे सन्मभाद तों
एक ख़ाली कमरा
बस तू हम हो
बिस्तर हो दोनों
हथों में चाय की प्याली
तू बहाने से जो फुलानी मारे
चाय तो ठंडी होगी
कमरे की गर्मी बड़ा दी
इतनी जल्दी कहा थी
तेरे जैसी बंदी कही थी
मिलते नहीं तो
कहानी असली बनती कहा थी
जमती जमाती कमरे
हर कोने को जो तू दिल से
सजाती दिन में तो हवा सी
रात को तारो पे घूमती
लत मेरी रोज़ बड़ती
कौन घड़ी वो कौन जगह थी
कहा तू लिखी मेरे हिस्से में
ये रब की रज़ा थी
तूने हो तो दिल में जगह दी
दिल में जगह की फ़िल्में लिखे दी
जी से लगी तू जीना सिखाती
तेरे दर्शन को बैठे रहे
तेरे दर्शन देखे के तुझे हम
मन भर तो कल परसों
जाना मार हम सब को
तेरे दर्शन को पाल भर
बैठे रहे तेरे दर्शन को
केसरिया बालम तेरे होके भी
ना हो सकेंगे हम
तुझे पास जो लिया है तो
खोने के डर से सो भी ना सके हम
दर्शन को बैठे जो तुम मेरे हो यूँ
हर शब को तेरे लिये ही तो रो रहे हम
letras aleatórias
- letra de mistakes - the last whole earth catalog
- letra de меня больше нет (i am no more) - valentine agnes
- letra de rough edges - louie zong
- letra de high school love - falkon
- letra de zielona szkoła - nison
- letra de ya sé qué hacer - mic aberración
- letra de alabastro - fede 'n' marlen
- letra de from my soul - death by daylight
- letra de ratata - yung paninaru
- letra de в питере (in st. petersburg) - джарахов (dzharakhov) & the hatters