letra de tum bin jiya jaye kaise - chithra
Loading...
तुम बिन क्या है जीना
क्या है जीना
तुम बिन क्या है जीना
तुम बिन जिया जाए कैसे
कैसे जिया जाए तुम बिन
सदियों से लम्बी हैं रातें
सदियों से लम्बे हुए दिन
आ जाओ लौट कर तुम
ये दिल कह रहा है
फिर शाम-ए-तन्हाई जागी
फिर याद तुम आ रहे हो
फिर जां निकलने लगी है
फिर मुझको तड़पा रहे हो
इस दिल में यादों के मेले हैं
तुम बिन बहुत हम अकेले हैं
आ जाओ…लौट के ये दिल कह रहा है
क्या-क्या न सोचा था मैंने
क्या-क्या न सपने सजाए
क्या-क्या न चाहा था दिल ने
क्या-क्या न अरमां जगाए
इस दिल से तूफ़ां गुजरते हैं
तुम बिन तो जीते न मरते हैं
आ जाओ…लौट के ये दिल कह रहा है
letras aleatórias
- letra de rebirth - sodium
- letra de megbele - omawumi
- letra de la desconfiada - la dame blanche
- letra de descending into darkness - kobold
- letra de paramount & chill - joey nato & crypt
- letra de velantine girl - dsb bokefode
- letra de no feeling mode - akizoom
- letra de no consequences (benjamins) - jgreen
- letra de #9 b.a.r.f.e.t.t.i. - barf
- letra de schwarz - die prinzen