letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de banda kaam ka - chaar diwaari & sanjith hegde

Loading...

[chaar diwaari & sanjith hegde “banda kaam ka” के बोल]

[intro: chaar diwaari]
hm, सीधा-सीधा रास्ता था
किसी से भी ना वास्ता था
ना कोई फ़िकर, ना कोई tension
मैं कैसे भटक गया?

[chorus: chaar diwaari]
रहा ना मैं बंदा काम का
जो बना मैं प्रेमी आपका
जो मुझको तू है मिली
तो घूमूँ मैं आवारा
बंदा काम का
जो बना मैं प्रेमी आपका
जो कल की कुछ ख़बर नहीं
तो घूमूँ मैं आवारा-रा

[post-chorus: chaar diwaari]
आ भी जा-जा, ज-जाना
मैं-मैं तेरा पतंगा
तू मेरी शमा-मा
आ भी जा-जा, ज-जाना
मैं-मैं तेरा पतंगा
तू मेरी शमा
[verse 1: chaar diwaari]
मेरी जान, आ, कर रहा तेरा wait मैं नीचे, mm
मैं सुबह का निकला अपनी scooty पे, mm
kurla था, versova आया सीधे, parking नहीं है यहाँ
अबे, नीचे आजा ज़रा
आ, activa के पीछे बिठाके
मायानगरी पूरी घुमा दूँ
अंधेरी की तुझको बना दूँ रानी, हा-हा
tension हो तो कान में कह दो
दिक़्क़तों को सारी मिटा दूँ
आँखों से ना गिरने दूँगा पानी

[pre-chorus: chaar diwaari]
अब, baby, office जाना छोड़ दिया
और boss को bye-bye बोल दिया
ना कोई फ़िकर, ना कोई tension
मैं कैसे भटक गया?

[chorus: chaar diwaari]
रहा ना मैं बंदा काम का
जो बना मैं प्रेमी आपका
जो मुझको तू है मिली
तो घूमूँ मैं आवारा
बंदा काम का
जो बना मैं प्रेमी आपका
जो कल की कुछ ख़बर नहीं
तो घूमूँ मैं आवारा-रा
[post-chorus: chaar diwaari]
आ भी जा-जा, ज-जाना
मैं-मैं तेरा पतंगा
तू मेरी शमा-मा
आ भी जा-जा, ज-जाना
मैं-मैं तेरा पतंगा
तू मेरी शमा

[interlude: chaar diwaari]
hegde बाबू, ready?
okay
one, two, three, go

[verse 2: sanjith hegde]
वक़्त की घड़ी की मैं battery, को निकालूँ, वहीं रुक जाए
इस दौड़ते समय को मैं थामूँ, कहीं ना जाए
साला, जाना चाहे, क्यों ना रुक तू पाए
क्यों ना रुकता, हाए?
इस पल में जिसमें मुझसे तुम बातें करती हो
मैं सुनता सुध-बुध खोके, तुम गाती ही रहो ना
नगमा, सा-सा-सा, ध-नि-ध-सा-नि-ध-प
प-ध-प-नि, अपना
नगमा, सा-सा, तुम गाती ही रहो
ये वाणी की मल्हार, भिगा दे पूरा ये संसार
ये दीपक राग आवाज़, जला दे पूरा ये भ्रमांड
सुनो, रे, मेरे भोलेनाथ के क्षण भर रुक जाए जो काल
मैं पी लूँ उसके गीत के अपने जी लूँ जीवन साथ
[refrain: sanjith hegde]
ना रहूँ बंदा काम का
मैं बनूँ प्रेमी आपका
जो कल की कुछ ख़बर नहीं
तो घूमूँ मैं आवारा

[chorus: chaar diwaari & sanjith hegde]
बंदा काम का
जो बना मैं प्रेमी आपका
जो मुझको तू है मिली
तो घूमूँ मैं आवारा
बंदा काम का
जो बना मैं प्रेमी आपका
जो कल की कुछ ख़बर नहीं
तो घूमूँ मैं आवारा-रा

[post-chorus: chaar diwaari]
आ भी जा-जा, ज-जाना
मैं-मैं तेरा पतंगा
तू मेरी शमा-मा
आ भी जा-जा, ज-जाना
मैं-मैं तेरा पतंगा
तू मेरी शम—

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...