letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de logical - byg smyle & bella

Loading...

[byg smyle & bella “logical” के बोल]

[intro: logic]
one thing i think, i’d like to say, and you could maybe even start the whole sh-t off with this, is, i’m not sorry—

[verse 1: bella]
okay let’s be logical , मैं इनसे ज़्यादा उपर नहीं
पर इनके उपर रहने से, मैं सहमत नहीं i’m logical
ye disses इतनी common जैसे p-s-five, sickest rappers died
बाकी sickest fall in line, we just paving for society
कहाँ है वो जो अपने वक़्त से आगे, हूँ मैं वक़्त से पीछे
करते मेरी मुह पे अच्छी बातें, कुत्ते पीठ के पीछे
they k!lled opportunities
ये लोगों की duties के खुद को कैसे रखें बेहतर
they should learn it from the best rappers
मैं इतना daring इतना खुदगर्ज़ के fans रखते चाकू छुरी
we call it cult, मैं खुद नहीं खुद से बेहतर
i’m breaking law जैसे मैं heisenberg
मैं अपनी family के लिए fighting first
i’m baking meth or heavy maths, i’m g*nius
घरवाले shady बोलते, fake लोगों से खासी दूरी
persona dark, weird मेरी personality
ye facts लिख दूँ पानी जैसे satan in my soul
भेजे से नहीं जाती बातें, दारू brutal in my vanity
मैंने बेचा मेरी आत्मा को ताकि मिले peacе
पापा देखो मेरे हर खून की बूंद बन गयी gold
जबसे मैं काग़ज़ पे ये बातें लिखने लगा हूँ
काफी बन गए दुश्मन और मैं जी रहा जैसे ghost
[chorus: bella]
yeah i’m logical, look at me i’m logical
yeah i’m talkin’ logical, तुमसे काफी lеvels up
look at me i’m chillin’ hot, look at me i’m logical
yeah i’m talkin’ logical, तुम थे मुझसे better कब?
yeah i’m talkin’ logical, look at me i’m logical
yeah i’m talkin’ logical, yeah we talkin’ logical
you lookin’ at me logical, look at me i’m logical
yeah i’m talkin’ logical, look at me i’m logic me i’m logic

[verse 2: byg smyle]
keep ya’self outta my sight, चिलम चपाती मलाई
कितने गहरे राज़, मैंने मेरी हँसी में छुपाएँ
जब भी गुनाह करूं, चेहरा दे घरवालों का दिखाई
पर्दे फ़ाश कर के हाथ से खून के धब्बे हटाए (ah)
कितने गाने लिखे, कितने फाड़े कुछ भी याद नहीं
हम करते खुद पे नाज़, लिखा रात गई तो बात गई
जो करे बुरा मेरा, उनको प्यार दूँ मैं लाड़ नहीं
हम नास्तिक फिर भी दिख जाता हमको है ख़ुदा कहीं
एक दशक हो गया मुझे मेरी क़ला पाए हुए
मैं करता सीधा चीर-फाड़ जो भी दिखता on my way
एक दशक हो गया मुझे मेरी दाढ़ी भी कटाए हुए
वो मेरे गाने लेना पसंद करते सुबह चाय में
तो लेता रह
फ़िक्र करे मेरी माँ से ज़्यादा मेरी कोई भी नहीं
गाने बनते भले पड़े हम पे कल के show भी नहीं
किसकी रहमत किसके सिर पे, खाने को दो रोटी नहीं
किस्मत मेरी खुद को कोसें रातों को वो सोती नहीं
godd-mn
उसका नाम याद नहीं, figure तीस-बत्तीस था
नाम दिखे मुझे, सबसे आंकड़ा भी छत्तीस का
रुकता नी मैं जैसे चलता pitch में बल्ला सचिन का
ये मै ये मेरा rap game तो कौन है मुझसे शातिर यहाँ
सारे नशे छोड़े खुद को रखा clean मैंने
अब नसों में अफ़ीम नहीं बहता है खून मेरे
वो मुझे नीचे लाने के लिए गलत सबूत देरे
ये क़दम जहाँ भी खड़े plus vibes और heat फैले (ah)
करते phone घर में, सालों से नहीं घर गए
हम पहले से थे हीरा, आज और थोड़ा सा निखर गए
किसको पता किसका यहाँ पे कौन कितना चल जाए
खुली किताब मै पर मुझे ना कोई पढ़ पाए
ना पढ़ पाएगा मुझे कोई
हम करते मेहनत ऐसी सुनके कोई भी माने नहीं
जो मेरे कल में दफ़न, आज रखते मायने नहीं
तू कला ख़रीदे, अब आती वो रुपए में नहीं
now look at me, अब मिले मेरे जैसा कोई भी नहीं
[chorus: bella & byg smyle]
yeah i’m logical, look at me i’m logical
yeah i’m talkin’ logical (मेरे जैसा कोई भी नहीं), तुमसे काफी levels up
look at me i’m chillin’ hot (मेरे जैसा कोई भी नहीं), look at me i’m logical
yeah i’m talkin’ logical (मेरे जैसा कोई भी नहीं), तुम थे मुझसे better कब?
yeah i’m talkin’ logical (मेरे जैसा कोई भी नहीं), look at me i’m logical
yeah i’m talkin’ logical (मेरे जैसा कोई भी नहीं), yeah we talkin’ logical
you lookin’ at me logical (मेरे जैसा कोई भी नहीं), look at me i’m logical
yeah i’m talkin’ logical (मेरे जैसा कोई भी नहीं, कोई भी नहीं, कोई भी नहीं)

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...