letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de paharganj - title track - brijesh shandilya

Loading...

hey
do you hear me now

किस्सों की कहानियो की
बातें अलबेली यहाँ
धुंए में है लिपटी
रातों की पहेलियाँ
(पहेलियाँ -पहेलियाँ)

किस्सों की कहानियो की
बातें अलबेली यहाँ
धुंए में है लिपटी
रातों की पहेलियाँ

मूड बना दे यहाँ
शाम चमकीली यहाँ
नज़रों की यारियां
निगाहो की शैलियां
(शैलियां -शैलियां)

सा -रे -गए -माँ -प्
पहाड़गंज
पहाड़गंज

सा -रे, सा -रे, सा -रे
सा -रे, सा -रे -सा
सा -रे -गए -माँ -प्
पहाड़गंज
पहाड़गंज

यहाँ ना मिलती शाबाशी
पर आज़ादी है
हर एक काश जीवन का स्वादि है
रंगीनियां है और कितनी खुमारी है
मस्त मुल्ला cool scene जारी है
ना ज्यादा धयान दे, रेहन दे, जाने दे
हर छोटी बात पे ऐवें ही ना प्राण दे
प्राण दे -प्राण दे

hey
do you hear me now

हर ओरे बहारे है
डूबती नज़रें है
रंग -रंग रैलियों के उफ़ क्या इशारे है
सब panties है कहीं strip-es है
whisky tequila shot के संग चीज़ है
(चीज़ है -चीज़ है)

सा -रे -गए -माँ -प्
पहाड़गंज
पहाड़गंज

हर एक चेहरे के पीछे एक कहानी है
जग है ये मुँह माया जीवन रवानी है
आशानियाँ और मुश्किल साथ साथ
आबो हवा में एक फील भी है क्या बात

नागेंद्र हराया त्रिलोचनाय
भस्मांगरा गए महेश्वरा
नित्याय सहोदया दिगं पराये
तस्मै नकाराय नमः शिवाय

सा -रे -गए -माँ -प्
पहाड़गंज
पहाड़गंज

ना ज्यादा धयान दे
रेहन दे जाने दे
ना ज्यादा धयान दे
रेहन दे जाने दे
ना ज्यादा धयान दे
रेहन दे जाने दे
ना ज्यादा धयान दे
रेहन दे जाने दे

सा -रे -गए -माँ -प्
पहाड़गंज
पहाड़गंज

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...