
letra de phir ek tera pyar - bohemia
इक तेरा प्यार
हाँ देदे मुझे इक तेरा प्यार
han देदे मुझे इक तेरा प्यार
हाँ देदे मुझे बस इक बार
इक इक तेरे प्यार
हाँ खो गया मेरा दिल
फिर एक बार
एक बार फिर याद आया
इक तेरा प्यार
तेरी उम्मीद में दिल
एक बार फिर हो गयी वही खता
वही खता
दुनिया को नहीं खबर
एक बार फिर मिली तेरी मेरी नज़र
फिर वही मेरा जुर्म
एक बार फिर मुझे देदे वही सजा
एक बार फिर कैसे टूटा मेरा दिल
तुहि याद दिलादे मुझे फिर मेरा पता
एक बार फिर मैं तेरा मरीज़
तू मुझे एक बार फिर देदे वही दवा
वही दवा
सदियाँ गयीं बीत
पर मैं भूल ना पाया तेरी मेरी प्रीत
अभी भी जब सुनू तेरा नाम
अभी भी जब बजे यह बीट
बजे यह बीट
जब जब यह बीट बजे club में मुझे
याद आये तेरा प्यार
जब जब यह बीट बजे club मैं मुझे
याद आये तेरा प्यार
जब जब यह beat बजे club में मुझे
याद आये तेरा प्यार
याद आये तेरा प्यार तेरा प्यार
इक तेरा प्यार
हाँ देदे मुझे एक तेरा प्यार
देदे मुझे एक तेरा प्यार
हाँ देदे मुझे बस एक बार
इक इक तेरा प्यार
हाँ हाँ देदे मुझे इक तेरा प्यार
देदे मुझे इक तेरा प्यार
हाँ देदे मुझे फिर इक बार
फिर इक तेरा प्यार lyrics in hindi
सोनी मैं और तू
मैं और तू
हो बरसात भीगे तू
मेरे साथ जी के तू
आज हाथों में और किसी के तू
मैं और तू
मैं और तू
पर अब जब बरसात में भीगूँ मैं
तेरी यादों में डूबा रहूँ
कैसे याद रखूँ और किसी को मैं
अब तेरी याद मेरी बंदगी
अब ज़िन्दगी कहूँ इसी को मैं
तेरी हर बात अभी भी याद
तेरी गलतियों से
अभी भी सीखूं मैं
सदियाँ गयीं बीत
पर भूल ना पाया मैं तेरी मेरी प्रीत
अभी भी जब सुनु तेरा मैं नाम
अभी भी जब बजे यह beat बजे यह beat
जब जब यह beat बजे club में मुझे
याद आये तेरा प्यार
जब जब यह beat बजे club में मुझे
याद आये तेरा प्यार
जब जब यह beat बजे club में मुझे
याद आये तेरा प्यार
याद आये तेरा प्यार तेरा प्यार
इक तेरा प्यार
हाँ देदे मुझे इक तेरा प्यार
हाँ देदे मुझे इक तेरा प्यार
letras aleatórias
- letra de i think i'm dead - david potomas
- letra de does anybody really know what time it is? (live in '75) - chicago
- letra de player haters - shittyboyz
- letra de you can't expect me to change - roy forbes
- letra de wolfchild - kreator
- letra de please come back - baek z young
- letra de байкал (baikal) - gisvein & step uncle cat
- letra de justiça! (um grito de socorro) - aflore
- letra de universal girl - carl carlton
- letra de made history - stunna cold