![letras.top](https://letras.top/files/logo.png)
letra de jaan - bilaal malik
जब से मैंने तुझको देखा
मेरे दिल में तू तू ठेहरा
जाने में क्यू अंजाने में क्यू
तुझसे जो मैं मिल गया
इक खाली सी थी मेरे दिल में कमी
तेरे आने से जो पूरी हुई
ना जाने मेरे दिल को लगा
कोई अपना सा था मिल गया
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
सुनले जरा मेरे दिल की सदा
ये पुकारे तुझको तू आना सका
ना कर मुझपे तू ऐसा ज़ुल्म
जो मैं इसे सेह ना सका
ये बैचैनी है मेरे दिल में भारी
आकार इसको तू मिटा दे जरा
मैं बेबस हूं तेरे इश्क में पूरा
हा पागल हूं मैं
तेरे लिए
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तुझसे ही है जुडी सारी खुशियाँ मेरी
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तुझसे ही है जुडी सारी खुशियाँ मेरी
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तेरी बाहों में जो
मेरी बीती रातें
तेरे बिना अब वो कैसे कहें
अब रातों में जो
है ना अब वो बातें
तेरे बिना अब वो सुनी लागे
मेरी आंखें बस सिर्फ तुझको ताकीं
ये दिल भी अब सिर्फ तुझको चाहिए
तरसती है जो मेरी बाहें
तरसती है सिर्फ तेरे लिए
अब तू ही मेरी हर ख़ुशी बन गई
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन में कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तुझसे ही है जुडी सारी खुशियाँ मेरी
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो ना जाऊं कहीं
letras aleatórias
- letra de das spiel ist vorbei - execute
- letra de sunday mornin' - julie london
- letra de premonitions - narrowgate
- letra de el capitan - illa musick
- letra de brenda - trace cyrus
- letra de yellow brick road - wisemoon (lunarsight)
- letra de lolo forest - boyeatsdrummachine
- letra de waiting for the 27th (booh prologue) - the murder of my sweet
- letra de boys in the street - kurt hugo schneider
- letra de oklm freestyle - da uzi