letra de akela - bharg
Loading...
[intro]
हाँ, हाँ, हाँ
हाँ, हाँ
हाँ, हाँ, हाँ
हाँ, हाँ
[verse 1]
घुम हूँ मैं बेतहाशा अपने आप में ही क्यों
दुःख है जो बाटता, मेरे साथ नहीं क्यों
अकेला यूँ पड़ गया मैं
अकेला सा पड़ गया मैं
अकेला यूँ पड़ गया मैं
तेरे बिना जल गया मैं
[bridge]
हो, हो, हो
हो, हो, हो
हो, हो, हो
हो, हो, हो
[verse 2]
उसके बिन नींद नहीं आती है रात में
तारे गिन रहा हूँ जैसे करते थे साथ में
घर है अब सूना बहुत ये
धीमा वक्त यहाँ पे
यादों में खोता रहा मैं
क्यों हूँ रोता बहुत मैं
[bridge]
हाँ, हाँ, हाँ
हाँ, हाँ
हाँ, हाँ, हाँ
हाँ, हाँ
[outro]
न जाने मुझे शामें क्यों लगती नहीं सुहानी
अंजाने हुए हम दोनों, पर मैं सिर्फ था तुम्हारा ही
बीते हुए पल को क्यों ढूँढता हूँ हर कहीं
तारा, तारा
वो, हो, हो
हो, हो, हो
letras aleatórias
- letra de hoje em dia - lippi
- letra de кэш (cash) - харидас (haridas)
- letra de hearts bounce back - bebe rexha
- letra de turn around - eric zaccar
- letra de du feu - nonioclst
- letra de καυτές ανάσες (kaftes anases) - δπθ | deltapithita (grc)
- letra de no. 44 - kerrin connolly
- letra de 永遠にふたり (you and i, forever) - björn andrésen
- letra de water - imanicarolyn
- letra de не плачь (do not cry) - toma