letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de besabar - bharg & lothika

Loading...

[intro]
ooh-lalalala

[verse 1: bharg]
ये कैसा है बुखार जो मुझ पे आ गया
ना कोई है सवाल ना कोई फिक्रे यहां
एक पल की जिंदगी, ख्वाबों से यूं भरी
सुन ज़रा है ये कहती होने दो ये बेताबी

[hook: bharg & lothika]
है बेसबर, दिल क्यों ना जाने, बेसबर
किसको खबर, जाने अनजाना सा ये है सफ़र
तू हो अगर, सपने भी सच आए नज़र
my heart goes, my heart goes, yeahh
ooh-lalalala, ooh-lalalala, oo-le-o
my heart goes, my heart goes

[verse 2: bharg & lothika]
चल हमसफ़र देखेंगे हम दुनिया एक नजर से
हां कदमों पर सारी दुनिया अपने कदमों पर ये
बेखबर बेअसर थोड़े बेसबर हम इधर
ये मंजिल है थोड़ी और तू, तेरे साथ चढ़ता सुरूर
पागल है थोड़ा सा ये समा
शामिल, हो जा तू भी यहां जाने जा
रात है जवां रोके क्या तुझे
जी ले तू ज़रा
[hook: bharg & lothika]
है बेसबर, दिल क्यों ना जाने, बेसबर
किसको खबर, जाने अनजाना सा ये है सफ़र
तू हो अगर, सपने भी सच आए नज़र
my heart goes, my heart goes, yeahh
ooh-lalalala, ooh-lalalala, oo-le-o
my heart goes, my heart goes

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...