letra de ghar - bharat chauhan
Loading...
कभी मेरे घर की दहलीज़ पे
जो तुम कदम रखोगे
तो सीलन लगी कच्ची दीवारों पे
खुद को देख के चौकना नहीं
हाँ, चौकना नहीं
तुम्हारे जाने के बाद कोई इन्हें रंगने आया नहीं
तुम्हारे जाने के बाद कोई इन्हें रंगने आया नहीं
कोने में टूटा सा फूलदान, बिस्तर पे बिखरी किताबें
चादर की वो तीखी सी सिलवटें, यादों की चुभती दरारें
सोचा था कोई सवार देगा, ग़म में मुझे बहार देगा
तुम्हारे जाने के बाद कोई भी दस्तक हुई ही नहीं
तुम्हारे जाने के बाद कोई भी दस्तक यहाँ हुई ही नहीं
सुना है वो गालों पे भंवर लिए
चलती है नंगे पाँव आँखों में सहर लिए
सूरज बुझे तो यहाँ भी आना
फ़ासलों में तुम खो ना जाना
कभी तो भुले से तुम मेरे इस घर को महकाना
letras aleatórias
- letra de em khiến anh muốn trở thành người hà nội - negav
- letra de овощи (vegetables) - жёлтая ветка (zheltaya vetka)
- letra de exterminator - acid
- letra de ten toes down - yurms
- letra de wireless - jakprogresso
- letra de do you believe in christmas? - essential logic
- letra de seu peso - hotelo
- letra de nadie va a decidir por vos - mujer cebra
- letra de rich party - punchmade dev
- letra de tell me - matias poro