
letra de jataayu - bhadrankar
jatayu
मैं बांटता प्रकाश
गाने तेरे शोक से भरे पड़े
तब ही कला के पर्वत मेरे
प्रयोग से सजे रहे
क्रोध में हमें कहें
क्यों हमको छोड़ के चले गए
वो joke से बड़े बने
और हम रोंगटे खड़े करे
रखता तब ही में प्रेम पे ध्यान
ये lame रखते l
मेरा aim पे ध्यान
रास्ते पैर चुमें
किसी की राय पर में चलता नहीं
भाई बन मैं सकता नहीं और
भाईबंध मैं सबका नहीं
मेरे दोस्त उनके दुश्मनों को घर पे जाके मारे
ये है गोत्री
साइकल की चैन से जबड़े फाड़े जाते
तब ही सातवी कक्षा से
पाक was my role model
जो खुदको बोलते sick में उनका करता postmortem
मुझे तोलने की भूल ना कर तू
भद्रंकर फसा dark में
उसकी सुनता शंभू
देख मेरी क्रूरता अब तू
देखे गा श्रेष्ठता को
तू बनना चाहता best
मैं बनना चाहता प्रेरणास्त्रोत
तू मेरी बेड़ियां खोलना
पसंद उड़ती चीज़ें
तू मुझे rap page का भेड़िया बोल
उतारने आया खाल सबकी
और में rare जैसे पाकिस्तान में राम मंदिर
में humungosaur
गुजरात का big स्मॉल
करता ye जैसा chop bars को
अपने black thought
में tupac shakor
में k.lamar
में vu tang और mob deep
के crew का प्रकोप
पूरा पश्चिम मेरा
और मेरी चाल में भी compton
मुझमें doom की आत्मा
flow से में andre 3000
मुझसे लेना पंगा मतलब
साफ तुझको दिखती मैयत
सैयाजी वंशज
में छाती बना दू सिदी सैयद
पारिवारिक बाते करता क्योंकि
कारीगरी मेरी सबसे खास
तू खाली खाली में ही डंडे मार
और
करते रहना गिर की बात(x २)
कला मेरी लड़की छोड़े
ना हाथ मेरा में कीर्तिदान
तू करता scene को troll
तू करता screen को scroll
तू करता beat को roll
में डालता beat में soul
मेरे जैसा करता rap कौन
गुजरात के top 5 भद्रंकर का nightfall
i’m out motherf-cker
21 streets
मैं बांटता प्रकाश
गाने तेरे शोक से भरे पड़े
तभी कला के पर्वत मेरे
प्रयोग से सजे रहे
क्रोध में हमे कहें
क्यों हमको छोड़ के चले गए
वो joke से बड़े बने
और हम रोम्टे खड़े करे
रखता तब ही में प्रेम पे ध्यान
ये lame रखते l
मेरा aim पे ध्यान
रास्ते पैर चूमे
किसी की राय पर में चलता नहीं
भाई बन मैं सकता नहीं और
भाईबंध मैं सबका नहीं
मेरे दोस्त उनके दुश्मनों को घर पे जाके मारे
ये है गोत्री
साइकिल की चैन से जबड़े फाड़े जाते
तब ही सातवी कक्षा से
pac was my रोल मॉडल
जो खुदको बोलते sick में उनका करता postmortem
मुझे तोल ने की भूल ना कर तू
भद्रंकर फसा dark में
उसकी सुनता शंभू
देख मेरी क्रूरता अब तू
देखेगा श्रेष्ठता को
तू बनना चाहता best
मैं बनना चाहता प्रेरणास्त्रोत
तू मेरी बेड़ियां खोलना
पसंद उड़ती चीज़ें
तू मुझे rap page का भेड़िया बोल
उतारने आया खाल सबकी
और में rare जैसे पाकिस्तान में राम मंदिर
में humungosaur
गुजरात का big स्मॉल
करता ye जैसा chop bars को
अपने black thought
में tupac shakor
में k.lamar
में vu tang और mob deep
के crew का प्रकोप
पूरा पश्चिम मेरा
और मेरी चाल में भी compton
मुझमें doom की आत्मा
flow से में andre 3000
मुझसे लेना पंगा मतलब
साफ तुझको दिखती मैयत
सैयाजी वंशज
में छाती बना दू सिदी सैयद
पारिवारिक बाते करता क्योंकि
कारीगरी मेरी सबसे खास
तू खाली खाली में ही डंडे मार
और
करते रहना गिर की बात(x २)
कला मेरी लड़की छोड़े
ना हाथ मेरा में कीर्तिदान
तू करता scene को troll
तू करता screen को scroll
तू करता beat को roll
में डालता beat में soul
मेरे जैसा करता rap कौन
गुजरात के top 5 भद्रंकर का nightfall।
i’m out motherf-cker
21 streets
letras aleatórias
- letra de što se nisi za mene udala - mitar mirić
- letra de sinistre - nk du 68
- letra de killy x boi-1da - killy
- letra de everybody loves you - galen crew
- letra de tooth paste - ynkeumalice
- letra de čas-čas - ana ana
- letra de ambition ii - jst jones
- letra de fyb tevin intro - jacquees
- letra de the duet - kozoh
- letra de apache - 1stepup