letra de gharwale - bella
[chorus]
क्यों नशे से लगाया मैने दिल
समझ ही नी पाए घरवाले
हां, मां मेरे बाप से लड़े
फिर मैं बाप से लडूं मेरे studio में जाके
[verse 1]
रोए बिना साला दिन ना निकलता है
games खेलूं ताकि दिन मेरा कट जाए
i have been real since day one, brother
मेरे जैसा कोई हो तो वो समझ पाए
प्यार करूं मगर किस से करूं?
जलना भी चाहूं किस से जलूं?
बिना दिल के दिमाग वाला आदमी तू
कैसे मान लूं उसका बनाया आदमी तू
हूं मैं बेपरवाह, मुझे जनता की कहा पड़ी है, कहा पड़ी है
अबे कला मेरी तेरी इस सोच से ही काफी बड़ी है, काफी बड़ी है
हमे रोज मिले ताने, हां हम खा लेंगे जी
गाने एक हो या दस, हां हम गा लेंगे जी
थाली एक हो या दस, हां हम बांट लेंगे जी
हाथ भाई पे उठेगा, उसे काट देंगे जी
मेरे सर पे घमंड, मेरे पांव में है दलदल
दोनो को ही जड़ से उखाड़ दूंगा जी
जब मैं छीन लूंगा तुझसे मेरे हक़ को जानी
तो साली दुनिया के कर्ज़ को उतार दूंगा जी
industry तो धोखा तुझे देती रहेगी
इसे खाके जो आगे तुझे बढ़ना पड़े
मेरी जान, तेरे काम में है सौ जख्म भले
तुझे एक सौ एक जख्म के लिए लड़ना पड़े
तेरी आंखें खोल खुद को जगाले
तेरी किस्मत तुझे तेरे हाथ से बनानी, bro
दुनिया जो तुझे नीचा दिखारी, कभी नीचा ना दिखाती, इतिहास ये ना बनाती तो
हां मैं गलत हूं तो सही कौन है?
जब मैं बोला सुने सारे मौन है
इनमे से कोई एक गलत मुझे साबित करो
जो-जो दिया मैने तुम्हे मुझे वापिस करो
[chorus]
क्यों नशे से लगाया मैने दिल
समझ ही नी पाए घरवाले
हां, मां मेरे बाप से लड़े
फिर मैं बाप से लडूं मेरे studio में जाके
[bridge]
तन्हा, तन्हा, तन्हा, तन्हा, तन्हा, तन्हा, देखो ना
जो देखो इन आंखों का गुस्सा तो आंखों के पीछे का दुख भी देखो ना
मैं मर सा गया हूं मां, तेरे लिए, तेरे लिए
मैं पैसा कमारा हूं पापा, किस के लिए, किस के लिए
चार दिवारी में अब मेरा दिल ना लगे, दिल ना लगे
बूझने लगे है खुद मेरे घर के दिए, घर के दिए
[verse 2]
bella उठ तुझे लड़ना पड़ेगा
ये ना है तेरी लड़ाई, ये है लोगो की लड़ाई
ऐसे लोगो की उम्मीदें नही टूटनी चाहिए
मेरी लाइने दिमाग में बस घूमनी चाहिए
आया कर astro, बाते मुझसे तू हर दिन किया कर
दिल मेरा भरना नही चाहिए, मेरा जानवर मरना नहीं चाहिए
पहनूं अब मैं बहुत महंगे-महंगे कपड़े
इन आंखों में नशा मेरा दिखता है
मेरी बनती नही है खुद के सगे बाप से
उसे मेरे अंदर बेटा ही नही दिखता है
खैर ये तो हो गई बाद की बात
मेरा दिल नही था आज की रात
तुम्हे बोल दूं मैं दिल की बात
मगर क्या करूं करना पड़ता है
[chorus]
क्यों नशे से लगाया मैने दिल
समझ ही नी पाए घरवाले
हां, मां मेरे बाप से लड़े
फिर मैं बाप से लडूं मेरे studio में जाके
[outro]
d-mn!
letras aleatórias
- letra de everything 2002 - frog
- letra de strawberry milkshake - kit major
- letra de work to do (obama for america) (remix) - kidz in the hall
- letra de passion - lg izz
- letra de 30 sekunden - kool savas
- letra de crescei e multiplicai-vos - life is a lie
- letra de dime que no - habeas corpus
- letra de prikaze - edo maajka
- letra de what's goin' on? - zebrahead
- letra de machine heart - icarus