letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de yaad aa raha hai - bappi lahiri

Loading...

[intro]
याद आ रहा है तेरा प्यार
याद आ रहा है तेरा प्यार

[chorus]
कहाँ हम, कहाँ तुम?
हुए तुम कहाँ गुम?
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार

[chorus]
कहाँ हम, कहाँ तुम?
हुए तुम कहाँ गुम?
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार

[verse 1]
यारों, मैं तो यहाँ जीता रहा
सारे ग़म दिल के भुला के
दे के तुम्हें सारी ख़ुशी
मैंने, मैंने यहाँ कुछ भी तो पाया नहीं
सब कुछ पा के
मुझको मिली क्या ज़िंदगी?

[chorus]
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम, कहाँ तुम?
हुए तुम कहाँ गुम?
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार
[verse 2]
ऐ दिल, मैं वही, तू वही
वही है ये दुनिया के मेले
बिछड़े वो दिन जाने कहाँ
रूठे सब यहाँ जाने कहाँ
रह गए हम तो अकेले
आवाज़ दे किसको यहाँ?

[chorus]
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम, कहाँ तुम?
हुए तुम कहाँ गुम?
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार

[verse 3]
वादा, वादा रहा साथी मेरे
तेरे लिए गाता चला जाऊँ
तू मेरा दिल, तू मेरी जान
जीना, जीना मेरा जीना यहीं
तेरे लिए ज़िंदगी लुटाऊँ
तू जो नहीं, क्या है यहाँ

[chorus]
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम, कहाँ तुम?
हुए तुम कहाँ गुम?
आ भी जा, आ भी जा एक बार
ओ, याद आ रहा है तेरा प्यार

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...