
letra de kalesh - bali (ind)
[कोरस: bali]
धारा दो सौ अड़सठ(268) धारावी में केस
कलेजे में ठंडक नहीं, कलेजे में ठेस
बूंड पंगे टॉप, लड़के है तेज़
बदमाशी से भी कौन सी परहेज़
लड़के पेल के बेल पे पेश
धर के चपेढ़, निकलती परेड
घर वाले पूछे राजा बेटा बड़ा होके क्या करेगा?
अरे मम्मी कलेश!!
[वर्स 1: bali]
मेरे जैसे बच्चों को बचपन में मार पड़नी चाहिए
मेरा बाल नहीं है बांका मुझे बार्बर नहीं चाहिए
सुना करण कंचन को कोई मार्बल नहीं चाहिए
गीली-गीली पप्पी चाहिए पर गाल पर नहीं चाहिए
घर-घर जाके मैं घंटी बजाता था
कुत्ता कमीना बसंती नचाता था
बीस(20) का था पीस के मैं गुंडी बनाता था
जो भतीजा है वो ही तो चाचा था
[वर्स 2: bali]
हवा आती रहे तभी खुली रखी zip
सारे गाने banger,i don’t give a sh-t
blinkit से order करी आरही मेरी gid
छेड़ते नहीं सुर बेटा, छेड़ते है cl-t
अस्सी(80) और नब्बे (90) का रावल परेश हूँ
filter लगा के भी गन्दी image दूँ
ठेके खोलूं रखूं fraud करने के लिए keju
मेरा जीजा gay निकला, मैंने बोला “gay-ju”
[कोरस: bali]
धारा दो सौ अड़सठ(268) धारावी में केस
कलेजे में ठंडक नहीं, कलेजे में ठेस
बूंड पंगे टॉप, लड़के है तेज़
बदमाशी से भी कौन सी परहेज़
लड़के पेल के बेल पे पेश
धर के चपेढ़, निकलती परेड
घर वाले पूछे राजा बेटा बड़ा होके क्या करेगा?
अरे मम्मी कलेश!!
[वर्स 3: rebel 7]
निकला जो घर से बहार
लौंडो के हैं टट्टे जाम
मेरे भाई को बस एक ही डर
मेरा भाई कही चटके ना
अपनी राय मेरे लंड पे ला
तू बस खा, पी और घर पे जा
मेरे सामने ना बाते छोड़
हम ऐसे बकरे, जो कटते ना
[वर्स 4: rebel 7]
काफी हैं गलीच, तेरा hate पूरा दबे जाए
आई नहीं फील, तेरा deal पूरा घाटे का हैं
rappero को पीसदे हम, mill जैसे आटे का हैं
rebel हैं मशीन ऐसे, piece कभी आते ना हैं
मुझे खाली बीट को ही meal पे चबानेका हैं
मुझे मेरी चीज़, तेरी जीब पे चढानेका हैं
मुझे मेरी seat, इनके बीचमे गढ़ानेका हैं
rebel है मशीन, मुझे चीन नहीं जाने का है
[कोरस: bali]
धारा दो सौ अड़सठ(268) धारावी में केस
कलेजे में ठंडक नहीं, कलेजे में ठेस
बूंड पंगे टॉप, लड़के है तेज़
बदमाशी से भी कौन सी परहेज़
लड़के पेल के बेल पे पेश
धर के चपेढ़, निकलती परेड
घर वाले पूछे राजा बेटा बड़ा होके क्या करेगा?
अरे मम्मी कलेश!!
letras aleatórias
- letra de i see you - david thorne scott
- letra de kokoro no kusuri (心の薬) - nogizaka46
- letra de i depend on my desire to live - michael ramos
- letra de nobela - julie anne san jose
- letra de belo - mc gabbo
- letra de rockeando la casa - david luján shedda
- letra de fall in fun - faedaway
- letra de blossom - astrologist
- letra de keith cozart - purpleswag
- letra de angel of death [decade of aggression] - slayer