letra de galiyon ke ghalib - badshah
[badshah “galiyon ke ghalib” के बोल]
[chorus]
करदे कमाल अब
बिछादे जाना अखियों का जाल अब
हुए साल अब
ऐसे ना तू टाल अब
देखो मेरी हालत
बनाया तूने ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
[verse 1]
गलियों के ग़ालिब, क़व्वाल जैसे talib
badboyshah baby, नाम पे ही कालिक
होने वाले शोहर तेरे, game के हैं वालिद
निचे है cullinan, क्यूकि ऊपर वाला मालिक
ठीक नहीं हम सब ख़राब कर देते, पानी हाथ में पकड़ते शराब कर देते
अनहोनी होनी हानि लाभ कर देते, आते मैदान में तो साफ़ कर देते
हम पे भी नज़रें डालो तो सही
फहमियां गलत कुछ पालो तो सही
जैसे तुम गिरती लटें सम्भालों हम जैसे गिरे हुए को भी तो सम्भालो तो सही
हम तेरे बाकि के दीवानों में नहीं
पागलों में आते हैं सयानो में नहीं
पता है ये सारे ज़माने को, हम जैसा आशिक़ मिलेगा ज़मानों में नहीं
[chorus]
करदे कमाल अब
बिछादे जाना अखियों का जाल अब
हुए साल अब
ऐसे ना तू टाल अब
देखो मेरी हालत
बनाया तूने ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
[verse 2]
best in the game इनके हाथ नहीं आता
आज तक बजाना कोई साज़ नहीं आता
last में आता हूँ मैं last नहीं आता
वो क्या है ना मोहतरमा, मैं बाज़ नहीं आता
मुँह लगने वाले ने मुँह की खाई ,मेरी जान
कलाई पे करोड़ है पूरा ढाई, मेरी जान
syllabus के बहार की चीज़ हूँ मैं वो चाहे जितनी भी करलें पढाई, मेरी जान
तूने भी मचाई है तबाही, मेरी जान
टूटे हुए दिल दे गवाही, मेरी जान
बोल ना चाहे गर्दन ही हिलादे
मेरी जान निकलने पे आयी, मेरी जान
[chorus]
करदे कमाल अब
बिछादे जाना अखियों का जाल अब
हुए साल अब
ऐसे ना तू टाल अब
देखो मेरी हालत
बनाया तूने ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
letras aleatórias
- letra de les yeux ouverts - lord esperanza
- letra de limitless - ltz real-name
- letra de morra mucalol - hyagod
- letra de purpose over pleasure (live) - jonathan traylor
- letra de beautiful girl - j.i the prince of n.y
- letra de the 2nd upas - crescenda
- letra de reckless ways - nick dideon
- letra de get your wish (anamanaguchi remix) - porter robinson
- letra de dreams - hannah trigwell
- letra de change the beat - mf doom