letra de soulmate - badshah & arijit singh
[badshah & arijit singh “soulmate” के बोल]
[intro: arijit singh]
“दिन” को “रात” कहेगी तो मैं “रात” कहूँ
तेरा दिल दुखा दे जो, ऐसी ना बात करूँ
एक शिकन भी माथे पे ना आए, मेरी जान
ले लूँगा तेरी सारी बलाएँ मेरी जान
[chorus: arijit singh]
तेरी आई, मैं ਮਰਜਾਵਾਂ, जिंदगी नाम तेरे कर ਜਾਵਾਂ
ਸੋਹਣਿਆ, ओ ਸੋਹਣਿਆ
तेरी आई, मैं ਮਰਜਾਵਾਂ, जिंदगी नाम तेरे कर ਜਾਵਾਂ
ਸੋਹਣਿਆ, ओ ਸੋਹਣਿਆ
[verse 1: badshah]
क्या वो मोहब्बत, जिसका हिसाब लग जाए
बोले वो तो लगे के रब्बा बचाए
लड़ मरेंगे लोग, आग लग जाए
चेहरे से तेरे जो नक़ाब हट जाए
हो सवाल कोई भी, तू जवाब लगे
बचपन की कहानी, तू कोई ख़्वाब लगे
तेरा दिल जो दुखाए, उसे पाप लगे
प्यारी इतनी तू मुझे पंजाब लगे
वो फराज़ की किताब पढ़ती है, वो तितलियाँ साथ रखती है
मेरी दुनिया आबाद लगती है, जब कंधे पर मेरे वो हाथ रखती है
इस प्यार को खोने नहीं दूँगा, तुझे खुद से जुदा मैं कभी होने नहीं दूँगा
खुशी के आंसू और बात है लेकिन तुझको मैं वैसे कभी रोने नहीं दूंगा
[verse 2: arijit singh]
तुझसे पहले ना कुछ था, ना बाद तेरे
चाहिए ਕੱਖ भी नहीं, जो तू है साथ मेरे
मेरे हाथों में लकीरें नाम की तेरी
बिन तेरे जिंदगी ये किस काम की मेरी?
[chorus: arijit singh]
तेरी आई, मैं ਮਰਜਾਵਾਂ, जिंदगी नाम तेरे कर ਜਾਵਾਂ
ਸੋਹਣਿਆ, ओ ਸੋਹਣਿਆ
तेरी आई, मैं ਮਰਜਾਵਾਂ, जिंदगी नाम तेरे कर ਜਾਵਾਂ
ਸੋਹਣਿਆ, ओ ਸੋਹਣਿਆ
तेरी आई, मैं ਮਰਜਾਵਾਂ, जिंदगी नाम तेरे कर ਜਾਵਾਂ
ਸੋਹਣਿਆ, ओ ਸੋਹਣਿਆ
तेरी आई, मैं ਮਰਜਾਵਾਂ, जिंदगी नाम तेरे कर ਜਾਵਾਂ
ਸੋਹਣਿਆ, ओ ਸੋਹਣਿਆ
[outro: badshah]
हो सवाल कोई भी, तू जवाब लगे
बचपन की कहानी, तू कोई ख़्वाब लगे
तेरा दिल जो दुखाए, उसे पाप लगे
प्यारी इतनी तू मुझे पंजाब लगे
letras aleatórias
- letra de through the night - a day at war
- letra de juegazos - gran rah
- letra de everything - nxg
- letra de not alone - maduk
- letra de anónimo - zpu
- letra de i'd run a mile to you - lynn anderson
- letra de chew tobacco rag - zeb turner
- letra de dog food - 42 dugg
- letra de d r e d i s s - joncosta
- letra de something old, something new - eddy arnold