letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de dil thame huye bathe hai - babul supriyo

Loading...

दिल थामे हुए बैठे है
हाय बेचैन नजर है
दिल थामे हुए
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
क्या तुमको खबर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है

दिल थामने के लाख
सबब होते है नादाँ
बीमार है खुद आ
बीमार है या
कोई दोस्त परेशान
या फिर किसी मेहमान के
आने की खबर है
या फिर किसी मेहमान के
आने की खबर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
क्या तुमको खबर है

आती है मोहब्बत में
कभी ऐसी भी रेट
नींद आती नहीं होती है
तारो ही से बाटे
मुझे तरो ही से बाटे
मुझे तरो ही से बाटे
जिस दिल में मोहब्बत हो ये
उसको ही खबर है
जिस दिल में मोहब्बत हो ये
उसको ही खबर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
क्या तुमको खबर है
ो कैद में इंसान को
कभी नींद न आये
कांटो पे भी सो जाये
जमा लोरी सुनाये
माँ बाप के कदमो में
मोहब्बत का नगर है
माँ बाप के कदमो में
मोहब्बत का नगर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
क्या तुमको खबर है

रास्ते अलग प्यार की
मंज़िल है मगर एक
लखो है तम्मनाए तो क्या
दिल है मगर एक
लखो है तम्मनाए तो क्या
दिल है मगर एक
हस्ते हुए चलना
ये मोहब्बत का सफर है
हस्ते हुए चलना
ये मोहब्बत का सफर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
सब को खबर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
सब को खबर है

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...