letra de dil thame huye bathe hai - babul supriyo
दिल थामे हुए बैठे है
हाय बेचैन नजर है
दिल थामे हुए
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
क्या तुमको खबर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
दिल थामने के लाख
सबब होते है नादाँ
बीमार है खुद आ
बीमार है या
कोई दोस्त परेशान
या फिर किसी मेहमान के
आने की खबर है
या फिर किसी मेहमान के
आने की खबर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
क्या तुमको खबर है
आती है मोहब्बत में
कभी ऐसी भी रेट
नींद आती नहीं होती है
तारो ही से बाटे
मुझे तरो ही से बाटे
मुझे तरो ही से बाटे
जिस दिल में मोहब्बत हो ये
उसको ही खबर है
जिस दिल में मोहब्बत हो ये
उसको ही खबर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
क्या तुमको खबर है
ो कैद में इंसान को
कभी नींद न आये
कांटो पे भी सो जाये
जमा लोरी सुनाये
माँ बाप के कदमो में
मोहब्बत का नगर है
माँ बाप के कदमो में
मोहब्बत का नगर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
क्या तुमको खबर है
रास्ते अलग प्यार की
मंज़िल है मगर एक
लखो है तम्मनाए तो क्या
दिल है मगर एक
लखो है तम्मनाए तो क्या
दिल है मगर एक
हस्ते हुए चलना
ये मोहब्बत का सफर है
हस्ते हुए चलना
ये मोहब्बत का सफर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
सब को खबर है
दिल थामे हुए बैठे है
बेचैन नजर है
करते है मोहब्बत किससे
सब को खबर है
letras aleatórias
- letra de smoke - lifeofthom
- letra de falling star - yfg fatso
- letra de calma - green valley
- letra de entretenimento ou redenção - ninja raps
- letra de transpose - とた (tota) (jpn)
- letra de tha opening - solo k.os & titó
- letra de early morning / late evening - zach winters
- letra de guilt trip - spectre (rapper)
- letra de killer - eliwa (7senses)
- letra de wedge success - merl!n