letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de tiranga - b. praak

Loading...

[verse 1]
तेरा हिमालय आकाश छू ले
बहती रहे तेरी गंगा
ऊँचा हो इतना, इतना बुलंद हो
तारों को चूमे तिरंगा

[pre-chorus]
“मा” से है “माटी”, “मा” से है “माथा”
माथे पे माटी सजा के चले

[chorus]
माँएँ, चलती रहें बे-ख़ौफ़ हवाएँ
लहरा के झूमे तिरंगा
आज़ाद रहे, आबाद रहे तू
तारों को चूमे तिरंगा

[pre-chorus]
“मा” से है “माटी”, “मा” से है “माथा”
माथे पे माटी सजा के चले

[chorus]
माँएँ, चलती रहें बे-ख़ौफ़ हवाएँ
लहरा के झूमे तिरंगा
आज़ाद रहे, आबाद रहे तू
तारों को चूमे तिरंगा
[instrumental-break]

[verse 2]
माँएँ, तेरे लिए मर-मिटेंगे
तेरे बेटे ना पीछे हटेंगे
जब तुझपे आँच आए, हमें तू पुकार लेना
बलिदान का बहाना, हमें बार-बार देना
ये जो जान-वान है, तेरे सामने क्या है
कोई शूरवीर ही प्राणदान देता है

[pre-chorus]
“मा” से है “माटी”, “मा” से है “माथा”
माथे पे माटी सजा के चले

[chorus]
माँएँ, चलती रहें बे-ख़ौफ़ हवाएँ
लहरा के झूमे तिरंगा
आज़ाद रहे, आबाद रहे तू
तारों को चूमे तिरंगा

[pre-chorus]
मेरे लहू का है फ़ायदा क्या
आएँ ना, माँ, जो ये काम तेरे

[chorus]
माँएँ, चलती रहें बे-ख़ौफ़ हवाएँ
लहरा के झूमे तिरंगा
आज़ाद रहे, आबाद रहे तू
तारों को चूमे तिरंगा
[outro]
हाँ, झूमे, हाँ, झूमे तिरंगा
तारों को, हाँ, चूमे तिरंगा
हाँ, झूमे, हाँ, झूमे तिरंगा
तारों को, हाँ, चूमे तिरंगा
हाँ, झूमे, हाँ, झूमे तिरंगा
तारों को, हाँ, चूमे तिरंगा

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...