letra de shayad - azooz
[“shayad” के बोल]
[verse 1]
क्या तुझे वो दिन अभी भी याद हैं?
क्या मेरी सारी यादें तेरे साथ हैं?
कुछ बातें तेरे बारे में हाँ खास हैं
जिन्हें जान ने के बाद देखे मैंने ख़्वाब है
हाँ, लिखना मैं तेरे बारे में छोड़ दूँ
काग़ज़ फाड़ूँ और यह कलम को मैं तोड़ दूँ
ऊपर जाने के लिए अपनी कब्र खोद लूँ
तू फिर भी नहीं आएगी वापस क्या यह सोच लूँ?
तेरे लिए करना यह आसान था
उठाया फ़ायदा तूने मेरे दिल के हाल का
जबकि मेरे दिल में तेरे लिए तूफ़ान था
तू सुन तो ले यह अफ़साने
[chorus]
क्योंकि मैं चाहूँ, यह सब कैसे कहूँ
क्या लिखता ही रहूँ या ख़ाली बैठा रहूँ?
क्योंकि मैं जो हूँ, तेरे वजह से हूँ घायल
क्योंकि मैं जो हूँ, बन चुका हूँ मैं शायर
क्योंकि मैं जो हूँ, तू नहीं चाहती थी वो शायद
शायद मैं जो हूँ, बन ना पाया तेरे लायक
[verse 2]
तेरे लायक बन ने की सिर्फ मैंने कोशिशें ही की हैं
काफ़ी ग़ायब होके रहता, तेरी लगती अब कमी है
सब कुछ जैसा था पहले, अब वैसा बिल्कुल भी नहीं है
मेरा दिल यहाँ पे टूटा था, वो अभी तक वहीं है क्या?
all that pain inside of you
remains till the time i can’t assume
let me explain my side to you
i said that i’m sorry for the gloom
i said that i’m sorry for the doom
i said that i’m sorry
[chorus]
क्योंकि मैं चाहूँ, यह सब कैसे कहूँ
क्या लिखता ही रहूँ या ख़ाली बैठा रहूँ?
क्योंकि मैं जो हूँ, तेरे वजह से हूँ घायल
क्योंकि मैं जो हूँ, बन चुका हूँ मैं शायर
क्योंकि मैं जो हूँ, तू नहीं चाहती थी वो शायद
शायद मैं जो हूँ, बन ना पाया तेरे लायक
letras aleatórias
- letra de 피울 (foul) - lucy (루시)
- letra de knopexuś mappuś - memus
- letra de scorpio season - catie trainor
- letra de ale przyps - yung adisz
- letra de forever passing trains - blue nose b
- letra de gilyn - kamaniu silelis
- letra de t h e g a l l o w s - joshua leventhal
- letra de gg wp 2.0 - jona alk
- letra de レスキューミー (rescue me) - kara
- letra de 999 happy haunts - xavier atencio & buddy baker