letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de you & me - ayushchouhan150

Loading...

तुम्हारे पास हर बात में एक नयापन है, तुम्हारी मुस्कान मुझे खींच लेती है

मेरे मन में भी कोई विचार नहीं आता, मैं बस तुम्हारे बारे में सोचता हूँ

मेरे दिल की बेचैनी बस तुम्हारी यादों में खो जाती है

तुम्हारी हँसी कभी नहीं बदलती, ये एहसास मेरे दिल में गूँजता है

तुमसे बात करते हुए हवा भी अलग महसूस होती है

ये बादल तुम्हारी यादों को हवा में उड़ाने लगते हैं

तुमसे बात करते हुए हवा भी अलग महसूस होती है

ये मौसम हमारे प्यार को महसूस कराता है

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...