letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de sehmi hai dhadkan - atif aslam

Loading...

ख्वाबों की दुनिया मुकम्मल कहाँ है
जीने की ख्वाहिश में मरना यहाँ है

हम्म…

मंजिल यही है यही कारवां है
जीने की ख्वाहिश में मरना यहाँ है

सर पर उठाया है क्यूँ आसमां को
अगर बढ़ है जाती तेरी धड़कने

सहमी है धड़कन
सिहरी है धड़कन
ठहरी है धड़कन
तो क्या हो गया

सहमी है धड़कन
सिहरी है धड़कन
ठहरी है धड़कन
तो क्या हो गया

पुरानी किताबों के पन्ने सभी
गवाही यहाँ देने आ जायेंगे
ख्यालों में यादों के आकर उजाले
सभी दाग़ दिल के मिटा जायेंगे

किसको फिकर है तुम्हारी यहाँ पर
अगर बढ़ है जाती तेरी धड़कने

सहमी है धड़कन
सिहरी है धड़कन
ठहरी है धड़कन
तो क्या हो गया

सहमी है धड़कन
सिहरी है धड़कन
ठहरी है धड़कन
तो क्या हो गया

ओ ओ..

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...