
letra de toota jo kabhi tara - atif aslam & sumedha karmahe
किसी शाम की तरह
तेरा रंग है खिला
मैं रात इक तन्हा
तू चाँद सा मिला
हाँ तुझे देखता रहा
किसी खाब की तरह
जो अब सामने है तू
हो कैसे यकीं भला
टूटा जो कभी तारा, सजना वे
तुझे रब से माँगा
रब से जो माँगा मिलेया वे
तू मिलेया तो जाने ना दूंगा मैं
हाँ मैंने सुनी है
परिओं की कहानी
वैसे ही नूर तेरा
चेहरा है तेरा रूहानी
आ तुझको मैं अपनी
आजा मेरी बाहों में छुपा लूं
हाँ अपनी इस ज़मीं को
कर दूं मैं आसमां भी.
ज़िन्दगी रोक दूं मैं अब तेरे सामने
पल दो पल जो रुके तू मेरे साथ में
टूटा जो कभी तारा, सजना वे
तुझे रब से माँगा
रब से जो माँगा मिलेया वे
तू मिलेया तो जाने ना दूंगा मैं
इतनी भी हसीन मैं नहीं, ओ यारा वे
मुझसे भी हसीन तो तेरा ये प्यार है
हाँ इतनी भी हसीन मैं नहीं
ओ यारा वे
मुझसे भी हसीन तेरा प्यार
के तेरा मेरा प्यार ये
जैसे ख्वाब और दुआ
हाँ सच कर रहा इन्हें
देखो मेरा ख़ुदा.
टूटा जो कभी तारा, सजना वे
तुझे रब से माँगा
रब से जो माँगा मिलेया वे
तू मिलेया तो जाने ना दूंगा मैं
letras aleatórias
- letra de u ain't shit - nate the prophet
- letra de twelve days of christmas - happy monster band
- letra de dunder mifflin - chanky
- letra de play (live) - iamamiwhoami
- letra de cada paso - ságan (co)
- letra de wyjątkowy dom - elektryczne gitary
- letra de dr. bayard - mike el nite
- letra de соло бонга (solo bonga) - вадяра блюз (vadyara blues)
- letra de army of clay - belly (band)
- letra de darkest hour - nick wilson