letra de tere liye - atif aslam & shreya ghoshal
जागी-जागी, सोई ना मैं सारी रात, तेरे लिए (तेरे लिए)
भीगी-भीगी पलकें मेरी उदास, तेरे लिए
हो, जागी-जागी, सोई ना मैं सारी रात, तेरे लिए (तेरे लिए)
भीगी-भीगी पलकें मेरी उदास, तेरे लिए
अखियाँ बिछाई मैंने तेरे लिए
दुनिया भुलाई मैंने तेरे लिए
जन्नतें सजाई मैने तेरे लिए
छोड़ दी खुदाई मैने तेरे लिए
जन्नतें सजाई मैने तेरे लिए
छोड़ दी खुदाई
तेरे लिए
झूमूँ दीवाना बनके तेरे लिए
वादा है मेरा, मैं हूँ तेरे लिए
हो ना कभी तू जुदा
तेरे लिए
झूमूँ दीवाना बनके तेरे लिए
वादा है मेरा, मैं हूँ तेरे लिए
हो ना कभी तू जुदा
ओ, भीगी-भीगी रात में
लेकर के तुझको साथ में
मदहोश हुए जाएँ हम
आ, फ़ासले करने दे कम
ज़रा पास तू आ मेरे
धीरे से छू जा मुझे
खो जाऊँ तेरे प्यार में
बाहों में भर ले मुझे
तेरे लिए
झूमूँ दीवाना बनके तेरे लिए
वादा है मेरा, मैं हूँ तेरे लिए
हो ना कभी तू जुदा
तेरे लिए
झूमूँ दीवाना बनके तेरे लिए
वादा है मेरा, मैं हूँ तेरे लिए
हो ना कभी तू जुदा
ओ, बिखरी तेरी खुशबुएँ
मेरी ज़िन्दगी की तलाश में
डूबे लम्हे मेरे हर पल तेरे एहसास में
मेरे ख्वाब कहने लगे
पलकों में रख ले इन्हे
थोड़ा चैन मिल जाएगा
तू इशारा कर दे इन्हे
तेरे लिए
झूमूँ दीवाना बनके तेरे लिए
वादा है मेरा, मैं हूँ तेरे लिए
हो ना कभी तू जुदा
तेरे लिए, आ-आ
झूमूँ दीवाना बनके तेरे लिए, ओ-ओ
वादा है मेरा, मैं हूँ तेरे लिए
हो ना कभी तू जुदा
जागी-जागी, सोई ना मैं सारी रात, तेरे लिए
भीगी-भीगी पलकें मेरी उदास, तेरे लिए
अखियाँ बिछाई मैंने तेरे लिए
दुनिया भुलाई मैंने तेरे लिए
letras aleatórias
- letra de giving up - the outcome
- letra de goodbye boy - katelyn butcher
- letra de fetch/catch - theesatisfaction
- letra de de profundis - eden weint im grab
- letra de crowned - captain murphy
- letra de untergrund bedeutet - juse ju
- letra de don't call me on the phone - clothes
- letra de ascension - dream state armageddon - epica
- letra de dana - l'algérino
- letra de saw - fal$e profit$ coalition