letra de toota jo kabhi tara (from "a flying jatt") - atif aslam feat. sumedha karmahe
किसी शाम की तरह, तेरा रंग है खिला
मैं रात इक तन्हा, तू चाँद सा मिला
हाँ तुझे देखता रहा
किसी खाब की तरह
जो अब सामने है तू
हो कैसे यक़ीं भला
टूटा जो कभी तारा, ਸੱਜਨਾ ਵੇ
तुझे रब से मांगा
रब से जो मांगा ਮਿਲਿਆ ਵੇ
तू ਮਿਲਿਆ तो जाने ना दूँगा मैं
हाँ मैने सुनी है, परियों की कहानी
वैसा ही नूर तेरा, चेहरा है तेरा रूहानी
आ तुझको मैं अपनी (आजा मेरी)
बाहों में छुपा लूँ
हाँ अपनी इस ज़मीं को
कर दूँ मैं आसमां भी
ज़िन्दगी रोक दूँ मैं अब तेरे सामने
पल दो पल जो रुके तू मेरे साथ में
टूटा जो कभी तारा, ਸੱਜਨਾ ਵੇ
तुझे रब से मांगा
रब से जो मांगा ਮਿਲਿਆ ਵੇ
तू ਮਿਲਿਆ तो जाने ना दूँगा मैं
इतनी भी हसीं मैं नहीं, ਓ ਯਾਰਾ ਵੇ
मुझसे भी हसीं, तू तेरा ये प्यार है
हाँ, इतनी भी हसीं मैं नहीं, ਓ ਯਾਰਾ ਵੇ
मुझसे भी हसीं, तेरा प्यार-
के तेरा-मेरा प्यार ये, जैसे ख्वाब और दुआ
हाँ सच कर रहा इन्हें, देखो मेरा खुदा
टूटा जो कभी तारा ਸੱਜਣਾਂ ਵੇ
तुझे रब से मांगा
रब से जो मांगा, ਮਿਲਿਆ ਵੇ
तू ਮਿਲਿਆ तो जाने ना दूँगी मैं
letras aleatórias
- letra de tippy toes - still pigeon
- letra de globaali anaali - radiopuhelimet
- letra de colori - tauro boys
- letra de say you'll stay - inexedra
- letra de green star liner - horslips
- letra de wayback *working title* - bandedupkelo
- letra de outisde - getrichzay
- letra de kill you - soulgod
- letra de what you did (interlude) - sean kennedy
- letra de death - loganplayz