letra de bakhuda tumhi ho (from "kismat konnection") - atif aslam & alka yagnik
[intro]
तुम्हीं एहसासों में, तुम्हीं जज़्बातों में
तुम्हीं लम्हातों में, तुम्हीं दिन-रातों में
बाख़ुदा तुम्हीं हो, हर जगह तुम्हीं हो
हाँ, मैं देखूँ जहाँ जब, उस जगह तुम्हीं हो
[pre-chorus]
ये जहाँ तुम्हीं हो, वो जहाँ तुम्हीं हो
इस ज़मीं से फ़लक के दरमियाँ तुम्हीं हो
[chorus]
तुम ही हो बे-शुबा, तुम ही हो
तुम ही हो मुझ में, हाँ, तुम ही हो
तुम ही हो, हो
[verse 1]
कैसे बताएँ तुम्हें, और किस तरह ये
“कितना तुम्हें हम चाहते हैं”?
साया भी तेरा दिखे तो पास जा के
उसमें सिमट हम जाते हैं
[pre-chorus]
रास्ता तुम्हीं हो, रहनुमा तुम्हीं हो
जिसकी ख़्वाहिश है हम को वो पनाह तुम्हीं हो
[chorus]
तुम ही हो बे-शुबा, तुम ही हो
तुम ही हो मुझमें, हाँ, तुम ही हो
[bridge]
तुम्हीं एहसासों में, तुम्हीं जज़्बातों में
तुम्हीं लम्हातों में, तुम्हीं दिन-रातों में
[verse 2]
कैसे बताएँ तुम्हें शब में तुम्हारे
ख़्वाब हसीं जो आते हैं?
कैसे बताएँ तुम्हें लम्स वो सारे
जिस्म को जो महकाते हैं?
[verse 3]
इफ़्तिताह तुम्हीं हो, इंतिहा तुम्हीं हो
तुम हो जीने का मक़सद, और वजह तुम्हीं हो
बाख़ुदा तुम्हीं हो, हर जगह तुम्हीं हो
हाँ, मैं देखूँ जहाँ जब, उस जगह तुम्हीं हो
[pre-chorus]
ये जहाँ तुम्हीं हो, वो जहाँ तुम्हीं हो
इस ज़मीं से फ़लक के दरमियाँ तुम्हीं हो
[chorus]
तुम ही हो बे-शुबा, तुम ही हो
तुम ही हो मुझमें, हाँ, तुम ही हो
तुम ही हो, हो
letras aleatórias
- letra de playa pimps - jangy leeon
- letra de sorry momma - ak
- letra de last days of autumn - the green pajamas
- letra de 2 many - goodbye tomorrow
- letra de seigfried (frank ocean cover) - kimbra
- letra de qsengo - keko-g
- letra de tequila me - rich the kid & ilovemakonnen
- letra de top 40 rap albums of all time - jani ojala
- letra de what would i ever do - wy
- letra de got it good - justin moore