letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de jaane do mujhe - ashu shukla

Loading...

[ashu shukla “jaane do mujhe” के बोल]

[verse 1]
दीवारों से मैं अभी
तुम्हारी तस्वीरें हटा रहा हूँ
तोहफ़ों को भी जला दिया
यादों को भी मिटा रहा हूँ
तुम हो, जहाँ भी हो
ख़ुश रहो ये सोचता हूँ
मेरे बस में जो था किया
जो नहीं है तुमसे कह रहा हूँ

[chorus]
जाने दो मुझे, तुम तो जा चुके
ऐसे तो ना करो सपनों में आके
जाने भी दो मुझे, तुम तो जा चुके
ऐसे तो ना करो सपनों में आके

[post-chorus]
आ, आ-आ-आ-आ-आ, आ
(जाने दो मुझे)
mm, mm-mm-mm-mm-mm, mm

[verse 2]
तेरी यादों को, बातों को
दिल में रखता हूँ मैं इस तरह
किसी ग़रीब की उम्र भर
की कमाई हो जिस तरह
तेरी ख़ुशबू है आती मुझे
है बड़ा ये सताती मुझे
लोग जाते हैं, जाते रहें
कोई जाता है क्या इस तरह
बोलो ना
[chorus]
जाने दो मुझे, तुम तो जा चुके
ऐसे तो ना करो सपनों में आके
जाने भी दो मुझे, तुम तो जा चुके
ऐसे तो ना करो सपनों में आके

[post-chorus]
आ, आ-आ-आ-आ-आ, आ
(जाने दो मुझे)
mm, mm-mm-mm-mm-mm, mm

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...