letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de palat meri jaan - asha bhosle

Loading...

पलट मेरी जान, तेरे क़ुर्बान, ओ, तेरा ध्यान किधर है?
पलट मेरी जान, तेरे क़ुर्बान, ओ, तेरा ध्यान किधर है?
ऊँची-नीची, टेढ़ी-मेढ़ी प्यार की डगर है
जाता किधर है? रस्ता इधर है
ओय-ओय-ओय-ओय-ओय-ओय-ओय

पलट मेरी जान, तेरे क़ुर्बान, ओ, तेरा ध्यान किधर है?
पलट मेरी जान, तेरे क़ुर्बान, ओ, तेरा ध्यान किधर है?
ऊँची-नीची, टेढ़ी-मेढ़ी प्यार की डगर है
जाता किधर है? रस्ता इधर है, आजा

आया क्या ज़माना, लड़के लड़कियों से डरते हैं
अरे, आया क्या ज़माना, लड़के लड़कियों से डरते हैं
आँखें ये चुरा के, छुप के गली से गुज़रते हैं
ये मर्दों के नाम को बदनाम करते हैं

ए, पलट…
पलट मेरी जान, तेरे क़ुर्बान, ओ, तेरा ध्यान किधर है?
ऊँची-नीची, टेढ़ी-मेढ़ी प्यार की डगर है
जाता किधर है? रस्ता इधर है
ओय, होय

सोचा था ये मैंने, मुझसे नैन वो लड़ाएगा
सोचा था ये मैंने, मुझसे नैन वो लड़ाएगा
सीटी वो बजा के कोई फ़िल्मी गीत गाएगा
ना जाना था, घर का रस्ता भूल जाएग
ए, ए, ए, ए
पलट मेरी जान, तेरे क़ुर्बान, ओ, तेरा ध्यान किधर है?
ऊँची-नीची, टेढ़ी-मेढ़ी प्यार की डगर है
जाता किधर है? रस्ता इधर है
ओय, ओय

ਮਾਇਆਂ, ਵੇ ਸਿਪਾਹੀਆਂ, ਆਜਾ, ਬੇਜਾ ਠੰਢੀ ਛਾਵ ਮੇਂ
ਮਾਇਆਂ, ਵੇ ਸਿਪਾਹੀਆਂ, ਆਜਾ, ਬੇਜਾ ਠੰਢੀ ਛਾਵ ਮੇਂ
ਸਦਕੇ, ਤੇਰੇ ਬਚਕੇ, ਕੰਡਾ ਚੁਬ ਨਾ ਜਾਏ ਪਾਵ ਮੇਂ
बन जा मेरा मेहमान इस अनजान गाँव में
अरे, पलट

पलट मेरी जान, तेरे क़ुर्बान, ओ, तेरा ध्यान किधर है?
ऊँची-नीची, टेढ़ी-मेढ़ी प्यार की डगर है
जाता किधर है? रस्ता इधर है, आजा

पलट मेरी जान, तेरे क़ुर्बान, ओ, तेरा ध्यान किधर है?
ऊँची-नीची, टेढ़ी-मेढ़ी प्यार की डगर है
जाता किधर है? रस्ता इधर है

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...