letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de mujhe maar daalo - asha bhosle

Loading...

हा मुझे मार डालो मई मार जौंगी
मरते मरते ये साबित कर जौंगी
के ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
मुझे मार डालो मई मार जौंगी
मरते मरते ये साबित कर जौंगी
के ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी

तूफ़ानो से मुझे आता है खेलना
मेरे लिए खेल है जुल्मो का झेलना
तूफ़ानो से मुझे आता है खेलना
मेरे लिए खेल है जुल्मो का झेलना
जुल्मो से ज़ुल्म करो ज़ुल्म सहूंगी
फिर भी कहूँगी
के ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी

निखरा हुआ है कैसा आज रंग झूमता
ऐसे में क्यू ना आए मज़ा इंतकाम का
निखरा हुआ है कैसा आज रंग झूमता
ऐसे में क्यू ना आए मज़ा इंतकाम का
गोरे बदन असे जो खून बहेगा
बहके कहेगा की
के ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
जितना सितम करो उतना ही कम है
जीने की खुशी है ना मरने का गुम है
जितना सितम करो उतना ही कम है
जीने की खुशी है ना मरने का गुम है
कातिल ज़ुबान से चुप रहेगा
लहू तो कहेगा
के ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
मुझे मार डालो मई मार जौंगी
मरते मरते ये साबित कर जौंगी
के ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी
ज़िंदगी भी मौत है मौत भी है ज़िंदगी

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...