letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de lo chale hum behke kadam - asha bhosle

Loading...

लो चले हम बहके कदम
लो चले हम बहके कदम
आज खुशी से
हो गया हो गया प्यार किसी से

लो चले हम बहके कदम
आज खुशी से
हो गया हो गया प्यार किसी से
लो चले हम बहके कदम

हमने तो भूल के देखा उधर
जादू सी कर गई उनकी नज़र
हमने तो भूल के देखा उधर
जादू सी कर गई उनकी नज़र
आने लगा दिल जाने लगा दिल
आने लगा दिल जाने लगा दिल
खो गए खो गए हम तो अभी से

लो चले हम बहके कदम
आज खुशी से
हो गया हो गया प्यार किसी से
लो चले हम बहके कदम

उल्फत के नाम की खा कर कसम
चुपके से पी गए आँखों से हम
प्यार में क्या है कैसा नस्सा है
प्यार में क्या है कैसा नस्सा है
क्या कहे क्या खाए हम यह किसी के
लो चले हम बहके कदम
आज खुशी से
हो गया हो गया प्यार किसी से
लो चले हम बहके कदम

लहरा के यह समां कहता है सुन
चाहत की सर पे ढकन की धुन
लहरा के यह समां कहता है सुन
चाहत की सर पे ढकन की धुन
वन में खिला गोल गति है बोल बोल
वन में खिला गोल गति है बोल बोल
यह समां है जवां दिल की लगी से
लो चले हम बहके कदम
आज खुशी से
हो गया हो गया प्यार किसी से
लो चले हम बहके कदम

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...