letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de ek baat kahoon mere piya - asha bhosle

Loading...

[pre-chorus]
एक बात कहूँ, मेरे पिया, सुन ले अगर तू
ओ, पिया, सुन ले अगर तू
एक बात कहूँ, मेरे पिया, सुन ले अगर तू

[chorus]
जब दिल में नहीं पाप तो फिर सोच ना कर तू
एक बात कहूँ…
एक बात कहूँ, मेरे पिया, सुन ले अगर तू
ओ, पिया, सुन ले अगर तू

[verse 1]
छोटे से मेरे मन में है क्या, कह नहीं पाऊँ
मैं तो कह नहीं पाऊँ
कहते हुए शरमाऊँ, भला कैसे बताऊँ?
मैं कैसे बताऊँ?

[pre-chorus]
सब कुछ है इन आँखों में, ज़रा देख इधर तू
ओ, पिया, देख इधर तू

[chorus]
जब दिल में नहीं पाप तो फिर सोच ना कर तू
एक बात कहूँ…
एक बात कहूँ, मेरे पिया, सुन ले अगर तू
ओ, पिया, सुन ले अगर तू
[verse 2]
दो नैनों के पनघट पे लगे प्यार के मेले
लगे प्यार के मेले
दो नैनों के पनघट पे लगे प्यार के मेले
आँसू भी है, मुस्कान भी जो चाहे सो ले-ले
जो चाहे सो ले-ले

[pre-chorus]
साजन, भरे बाज़ार से ख़ाली ना गुज़र तू
पिया, ख़ाली ना गुज़र तू

[chorus]
जब दिल में नहीं पाप तो फिर सोच ना कर तू
एक बात कहूँ…
एक बात कहूँ, मेरे पिया, सुन ले अगर तू
ओ, पिया, सुन ले अगर तू

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...