letra de are yaar meri tum bhi ho ghazab - asha bhosle & kishore kumar
[chorus]
अरे, यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब
घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
आहा, मानो कहा, अब तुम हो जवाँ
मेरी जान लड़कपन छोड़ो
[pre-chorus]
जब मेरी चुनरियाँ मलमल की
फिर क्यूँ ना फिरूँ झलकी-झलकी?
[chorus]
अरे, यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब
घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
आहा, मानो कहा, अब तुम हो जवाँ
मेरी जान लड़कपन छोड़ो
[verse 1]
कोई जो मुझको हाथ लगाएगा
हाथ ना उसके आऊँगी
मैं तेरे मन की लाल परी हूँ रे
मन में तेरे उड़ जाऊँगी
कोई जो मुझको हाथ लगाएगा
हाथ ना उसके आऊँगी
मैं तेरे मन की लाल परी हूँ रे
मन में तेरे उड़ जाऊँगी
[pre-chorus]
तुम परी तो ज़रूर हो
पर बड़ी मशहूर हो
जब मेरी चुनरियाँ मलमल की
फिर क्यूँ ना फिरूँ झलकी-झलकी?
[chorus]
अरे, यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब
घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
आहा, मानो कहा, अब तुम हो जवाँ
मेरी जान लड़कपन छोड़ो
[verse 2]
देख के तरसे लाख ये भंवरे
और इन्हें तरसाऊँगी
तेरी गली की एक कली हूँ
तेरे गले लग जाऊँगी
देख के तरसे लाख ये भंवरे
और इन्हें तरसाऊँगी
तेरी गली की एक कली हूँ
तेरे गले लग जाऊँगी
[pre-chorus]
तुम कली तो ज़रूर हो
पर बड़ी मशहूर हो
जब मेरी चुनरियाँ मलमल की
फिर क्यूँ ना फिरूँ झलकी-झलकी?
[chorus]
अरे, यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब
घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
आहा, मानो कहा, अब तुम हो जवाँ
मेरी जान लड़कपन छोड़ो
[verse 3]
डाल के घूँघटा रूप को अपने
और नहीं मैं छुपाऊँगी
सुंदरी बनके तेरी बलमवा
आज तो मैं लहराऊँगी
डाल के घूँघटा रूप को अपने
और नहीं मैं छुपाऊँगी
सुंदरी बनके तेरी बलमवा
आज तो मैं लहराऊँगी
[pre-chorus]
सुंदरी तो ज़रूर हो
पर बड़ी मशहूर हो
जब मेरी चुनरियाँ मलमल की
फिर क्यूँ ना फिरूँ झलकी-झलकी?
[chorus]
अरे, यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब
घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
अरे, मानो कहा, अब तुम हो जवाँ
मेरी जान लड़कपन छोड़ो
[pre-chorus]
जब मेरी चुनरियाँ मलमल की
फिर क्यूँ ना फिरूँ झलकी-झलकी?
[chorus]
अरे, यार मेरी तुम भी हो ग़ज़ब
घूँघट तो ज़रा ओढ़ो
अरे, मानो कहा, अब तुम हो जवाँ
मेरी जान लड़कपन छोड़ो
letras aleatórias
- letra de hybris - atomic symphony
- letra de no one like you - copper fitty
- letra de haunted - crowlyyy
- letra de why god (live from texas) - austin french
- letra de let's end the world - mori calliope
- letra de поцелуй (kiss) - hariki
- letra de fake $hit! - baby snack
- letra de wir sagen danke schön (speed version) - die flippers
- letra de steinheim mecces - quarapper
- letra de hollow - north til dawn