letra de meri tum ho - ash king, jubin nautiyal & pritam
आधा तेरा, आधा मेरा, एक दिल बना
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये, ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
आधा तेरा, आधा मेरा, एक दिल बना
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये, ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे ना थी, वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी, वो जुस्तजू हो चली
क़िस्सा था क्या, क्या हो गया
मेरी तुम हो, तुम हो
तुम हो
कोई नग़मा सा गूँजा फ़िज़ा में
जैसे गुंचे खिले हों ख़िज़ाँ में
हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू
चलो, चल के तो देखें दो पल
कहें आज हसीं अपना कल
कभी हुआ नहीं, हुआ नहीं प्यार यूँ
पुल सा कोई बँधने लगा, रिश्ता हुआ
मेरी तुम हो
दिल से मेरे दिल तक तेरे रस्ता हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे ना थी, वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी, वो जुस्तजू हो चली
क़िस्सा था क्या, क्या हो गया
मेरी तुम हो, तुम हो
मेरी तुम हो, तुम हो
हो, मेरी… तुम हो
मेरी तुम हो, तुम हो
मेरी तुम हो, तुम हो
letras aleatórias
- letra de the day after - the motion sick
- letra de until we meet again... - richard. (rapper)
- letra de friends (ft. amanda emilio) - dizzyemcee
- letra de dias de inverno (a queda) - ggoss
- letra de young mc - d miller
- letra de spoonerised minds - chester p
- letra de diese eine stimme - kaisa
- letra de last days - diversidad
- letra de muistojen kultaamat joulut - katri helena
- letra de bald mayor - lawrence mulrooney