letra de pehla pyaar - armaan malik
बातें ज़रूरी हैं, तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी, ये जो तेरी-मेरी दूरी
हम्म, बातें ज़रूरी हैं, तेरा मिलना भी ज़रूरी
मैंने मिटा देनी, ये जो तेरी-मेरी दूरी
झूठी हैं वो राहें सारी दुनिया की
इश्क़ जहाँ ना चले
तेरा होना, मेरा होना
क्या होना, अगर ना दोनों मिले?
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
वो शहर बड़े होंगे बोरियत भरे
रहता नहीं जिनमें तू संग मेरे, खबर तुझे भी है ये
रौनकें सभी होती तेरे होने से
तेरे बिना, तन्हा कोई क्या करे?
ऐसे सभी शहरों पे मुझको तरस है आता बड़ा
तेरे लिए मैं ना जहाँ खड़ा
मीलों का हो, सालों का हो, चाहे वो
सफ़र की परवाह नहीं
तू है जहाँ, मैंने वहाँ होना हैं
पहुँच है जाना वहीं
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
तू पहला-पहला प्यार है मेरा
जीते-जी तो जीतेगा ना ये फ़ासला, है पता
साँसें चलें तेरी तरफ़, जैसे चले रास्ता
मेरा है तू, तू है ख़लिश या है खुशी, या खता
तेरे सिवा मेरा यहाँ से ना कोई वास्ता
letras aleatórias
- letra de overwhelming - jesse®
- letra de стены (walls) - трайхард (tryhard ru)
- letra de walls to roses - kenny arkin
- letra de смотреть на тебя (look at you) - cold carti
- letra de сообщение (message) - nighteen
- letra de infância perdida - comanche rapper
- letra de fuh wit us - lobito
- letra de lunatic - ¿téo?
- letra de desayuno - yubeili
- letra de light (kloud remix) - san holo