
letra de chale aana - armaan malik
[verse 1]
जुदा हम हो गए, माना
मगर ये जान लो, जाना
जुदा हम हो गए, माना
मगर ये जान लो, जाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा
ये बातें दिल में ना लाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
[verse 2]
था कौन मेरा? एक तू ही था
साँसों से ज़्यादा जो ज़रूरी था
तेरे लिये मैं कुछ नहीं, लेकिन
मेरे लिये तू मेरा सब कुछ था
“नहीं जाना भुला कर के,” ये बातें तुम ही कहते थे
रही खुशियाँ नहीं मेरी, के तुम भी वक्त जैसे थे?
तुम्हारा था, रहेगा भी
करें क्या, दिल है दीवाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
[instrumental break]
[bridge]
मैंने तुम्हारी बात मानी है
मैंने मनाया दिल को है कैसे?
अब से रहो तुम खुश, जहाँ भी हो
मेरा-तुम्हारा था भी क्या, वैसे?
[hook]
भले दूरी रहे जितनी निगाहों से, निगाहों की
मगर ख्वाबों की दुनिया में मिलूंगा तुमसे रोज़ाना
[outro]
यहीं तक था सफ़र अपना
तुम्हें है लौट कर जाना
कभी मैं याद आऊँ तो
चले आना, चले आना
letras aleatórias
- letra de love don't let me go (walking away) [david guetta vs. the egg] - david guetta
- letra de lies - i heart sharks
- letra de kasvetliyim - baskın
- letra de igs, fokus - czas - antologia polskiego rapu
- letra de end - doo art
- letra de 시작 (beginning) [live] - park ki young
- letra de distancia - kcs
- letra de young, single & free - sam
- letra de montana [ycdtosa 4] - frank zappa
- letra de the escape - the jb conspiracy