letra de main rahoon ya na rahoon - armaan malik & amaal mallik
[armaan malik & amaal malik “main rahoon ya na rahoon” के बोल]
[chorus]
मैं रहूँ या ना रहूँ
तुम मुझ में कहीं बाकी रहना
मुझे नींद आए जो आखिरी
तुम ख्वाबों में आते रहना
[post-chorus]
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
[chorus]
मैं रहूँ या ना रहूँ
तुम मुझमे कहीं बाकी रहना
[verse 1]
किसी रोज़ बारिश जो आए
समझ लेना बूँदों में मैं हूँ
सुबह धूप तुमको सताए
समझ लेना किरणों में मैं हूँ
किसी रोज़ बारिश जो आए
समझ लेना बूँदों में मैं हूँ
सुबह धूप तुमको सताए
समझ लेना किरणों में मैं हूँ
[pre-chorus]
कुछ कहूँ या ना कहूँ
तुम मुझको सदा सुनते रहना
[chorus]
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
[verse 2]
हवाओं में लिपटा हुआ मैं
गुज़र जाऊँगा तुमको छू के
अगर मन हो तो रोक लेना
ठहर जाऊँगा इन लबों पे
हवाओं में लिपटा हुआ मैं
गुज़र जाऊँगा तुमको छू के
अगर मन हो तो रोक लेना
ठहर जाऊँगा इन लबों पे
[pre-chorus]
मैं दिखूँ या ना दिखूँ
तुम मुझको महसूस करना
[chorus]
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
बस इतना है तुमसे कहना
[outro]
मैं रहूँ या ना रहूँ
तुम मुझमें कहीं बाकी रहना
letras aleatórias
- letra de i.n.d.a - lio pard
- letra de til my heart stops - al-doms
- letra de back from the edge (2001 remastered version) - bruce dickinson
- letra de trvpgirldallas pt. 1 - numa invictus
- letra de 10:36 (live in london) - beabadoobee
- letra de blivet - stam1na
- letra de my little friend - slr_theband
- letra de love & war - fjøra
- letra de merseyside dancers - nzanzu
- letra de gameboy - hijo