letra de aaina - arko, tulsi kumar
मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही इक मायना
तू चाहे इल्ज़ाम दे, या फ़िर कर ले गिला
सहूँगा हर दर्द मैं, जो मुझे बस तू मिला
मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
तू हैं जहाँ पे मेरी जुस्तजू
होके तुझसे ही तो रू-ब-रू मुझे मरहम मिला
और तभी तेरी आँखों से उतरी हँसी
मेरे होंठो पे आ के बसी, मुझे हमदम मिला
मेरे हाथों की इन लकीरों में बस जा
मैं आया तुझे थामने-थामने
मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
बस यूँ तेरी बाहों में बैठी रहूँ
राज़ दिल के तुझी से कहूँ
तो चले सिलसिला
जो कभी इक लम्हा लगे इक सदी
मैं दोबारा बनूँ अजनबी, मुझे ख़ुद से मिला
कहानी ये दो रूह के कश्मकश की
लिखी हैं इसी शाम ने
मैं रहूँ तेरे सामने बना ले मुझे आईना
के मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
letras aleatórias
- letra de glimpse of time - luca
- letra de стручок (strychok) - димдэкт (dimdekt)
- letra de in a month or so - francis karel
- letra de a head full of dreams - redemption draweth nigh
- letra de merryxmas2024 - waunty 812
- letra de fukwatuheard* / lyfestyle soldier - yeat
- letra de lake dwellings - gone sadness
- letra de canine - sid spada
- letra de gypsy woman - brook law
- letra de visto - elsa y elmar & alvaro de luna