letra de tujhe kitna chahne lage - arijit singh
दिल का दरिया बेह ही गया
इश्क़ इबादत बन ही गया
खुद को मुझे तू सौंप दे
मेरी ज़रुरत तू बन गया
बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम
तेरे बिन ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
बात दिल की नज़रों ने की
सच केह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
इस जगह आगई चाहते अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारे दुनिया से ही
तेरे इश्क़ पे हाँ हक़ मेरा ही तो है
केह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उसपे न हो मेरे कदम
तेरे बिन ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
letras aleatórias
- letra de chinaaa - lil $hrimp (us)
- letra de in they feelings - nike boi p
- letra de максимум мудак (maximum assholes) (аутрище) - wudu
- letra de beast mode 3 - doughboy roc
- letra de hokuto shin ken - napoleon da legend
- letra de self-worth (prod. ty rose) - young nyn t
- letra de since you left - fail mary
- letra de jocelyn flores - swerzie
- letra de another night - oso oso
- letra de multiply - that1k.i.d