letra de kaash - arijit singh
Loading...
मेहरबानी, है तकदीरों की
जो तेरी मेरी राहें यूँ, आ के मिली हैं
है ये कहानी, उन लकीरों की
जो तेरे मेरे हाथों की जुड़ रही हैं
इक रेत का सेहरा हूँ मैं
बारिश की फिज़ा है तू
आधा लिखा एक ख़त हूँ मैं
और ख़त का पता है तू
तू अगर काश समझ पाए
मेरे लिए क्या है तू
अगर काश समझ पाए
मेरे लिए क्या है तू
अगर काश समझ पाए…
ना था मुझे पता
ना थी मुझे ख़बर
के इस कदर करीब आएंगे
भले ही देर से मिलेंगे हम मगर
लिखा के यूँ नसीब लाएंगे
खुशनसीबी, है मेरी आँखों की
जो तेरा सपना रातों को देखती हैं
ख़ुश्मिज़ाजी, है मेरी बाहों की
तेरी हरारत से खुद को सेंकती हैं
मैं रात हूँ और चाँद की
सूरत की तरह है तू
लग के नहीं जो छूटती
आदत की तरह है तू
तू अगर काश समझ पाए…
letras aleatórias
- letra de prawdziwa szkoła się zaczeła - rooney (pl)
- letra de un homme et une femme - claudine longet
- letra de seiko - euneto
- letra de back again - wes1k
- letra de fair antigua, we salute thee - walter garnet picart chambers
- letra de flowers - donzell taggart
- letra de акварель (akvarel') - fishpond
- letra de dark lust - soon after
- letra de 15 minutes - bobby o
- letra de de volta - marlene pedras