letras.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

letra de judaa (from "ishqedarriyaan") - arijit singh

Loading...

आँसुओं ने नज़र में जगह बनाई
ज़िन्दगी का हिस्सा बनी तनहाई
आँसुओं ने नज़र में जगह बनाई

ज़िन्दगी का हिस्सा बनी तनहाई
पूरी हो कर भी पूरी ना हो सकी दुआ

तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ

मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ

तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ

तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ

करीब से गुजर गया

क्यूँ मुझको तन्हा कर गया

करीब से गुजर गया
क्यूँ मुझको तन्हा कर गया
खाली खाली दिल में एक दर्द ऐसा भर गया
जिसकी कहते हैं दुनिया में कोई नहीं दवा

तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ

तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ

तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ

बेवजह सफर में था

पल दो पल नजर में था

बेवजह सफर में था
पल दो पल नजर में था
खामखा भटक गया
अच्छा भला दिल घर में था
कैसे बिन तेरे होगी ये ज़िन्दगी बता

तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ

तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ

तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ

letras aleatórias

MAIS ACESSADOS

Loading...