letra de judaa (from "ishqedarriyaan") - arijit singh
आँसुओं ने नज़र में जगह बनाई
ज़िन्दगी का हिस्सा बनी तनहाई
आँसुओं ने नज़र में जगह बनाई
ज़िन्दगी का हिस्सा बनी तनहाई
पूरी हो कर भी पूरी ना हो सकी दुआ
तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ
तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ
तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ
करीब से गुजर गया
क्यूँ मुझको तन्हा कर गया
करीब से गुजर गया
क्यूँ मुझको तन्हा कर गया
खाली खाली दिल में एक दर्द ऐसा भर गया
जिसकी कहते हैं दुनिया में कोई नहीं दवा
तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ
तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ
तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ
बेवजह सफर में था
पल दो पल नजर में था
बेवजह सफर में था
पल दो पल नजर में था
खामखा भटक गया
अच्छा भला दिल घर में था
कैसे बिन तेरे होगी ये ज़िन्दगी बता
तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ
तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ
तुझसे जुदा जुदा हुआ
मैं जुदा हुआ
मुझसे खफा खफा यहाँ
मेरा खुदा हुआ
letras aleatórias
- letra de streetfightr! - threethirtytwo
- letra de scenery - jax colorado
- letra de blowin' up my pager - smooth
- letra de kari - s7r1x
- letra de new level - ybf k sauce
- letra de pensa - disme
- letra de mess with me - stardante
- letra de catch the cough - tendon levey
- letra de sugar - tl jones
- letra de wie is die man - misha (nl)