letra de jeetega jeetega film version - arijit singh
Loading...
आगे-आगे, सबसे आगे अपना सीना तान के
आ गए मैदान में हम साफ़ा बाँध के
आगे-आगे, सबसे आगे अपना सीना तान के
आ गए मैदान में हम झंडे गाड़ने
हो, अब आ गए हैं, जो छा गए हैं
जो थम ये ज़माना देखेगा
देखो जुनूँ क्या होता है, ज़िद क्या होती है
हम से ज़माना सीखेगा
जीतेगा-जीतेगा, india जीतेगा
है दुआ हर दिल की, है यक़ीं लाखों का
जीतेगा-जीतेगा, india जीतेगा
वादा निभाएँ, आ
सर उठा के यूँ चलेंगे, आ
फिर झुका ना पाए जो ये जहाँ
डर मिटा के यूँ लड़ेंगे, आ
फिर हरा ना पाए जो ये जहाँ
जो अब आ गए हैं, जो छा गए हैं
जो थम ये ज़माना देखेगा
देखो जुनूँ क्या होता है, ज़िद क्या होती है
हम से ज़माना सीखेगा
जीतेगा-जीतेगा, india जीतेगा
है दुआ हर दिल की, है यक़ीं लाखों का
जीतेगा-जीतेगा, india जीतेगा
वादा निभाएँ, आ
letras aleatórias
- letra de belgisiz jan - orda
- letra de hope - bri royal
- letra de talking in the dark - bebi
- letra de e. k. e. - honorary astronaut
- letra de look listen and decide - stimela
- letra de cameras (ft. riovaz) - khalil? (rapper)
- letra de film sans budget - fils cara
- letra de amor eterno - los del limit
- letra de importa - cassiano
- letra de догоняй (catch up) - корни (korny)