
letra de fitoor - arijit singh
[intro]
तू छाँव है सो जाऊँ मैं
तू धुँध है खो जाऊँ मैं
खो जाऊँ मैं
तेरी आवारगी बन जाऊँ मैं
तुझे दिल की ज़ुबाँ समझाऊँ मैं
[pre-chorus]
तू छाँव है सो जाऊँ मैं, तू धुँध है खो जाऊँ मैं
तू वो नशा जो सर चढ़े तो आसमानों में उड़ जाऊँ मैं
[chorus]
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं
छाया है यूँ तेरा सुरूर, जिस रंग कहे रंग जाऊँ मैं
तेरे नशे में हूँ मैं चूर, जिस जोग कहे रम जाऊँ मैं
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं, बन जाऊँ मैं
[chorus]
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
[chorus]
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
[verse]
बेवजह बातों में खो ना जाए
इस पल का जादू, सुन लो, मेरे हुज़ूर
आलसी रातें यूँ बीत जाएँ
फिर चली जाऊँ तो ना मेरा क़ुसूर
[pre-chorus]
तू रुक ज़रा, फ़रमाऊँ मैं, ठहर तो जा, दोहराऊँ मैं
मेरा वजूद है तू ही, तुझी में ख़ुद को ढूँढ लाऊँ मैं
[chorus]
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं
छाया है यूँ तेरा सुरूर, जिस रंग कहे रंग जाऊँ मैं
तेरे नशे में हूँ मैं चूर, जिस जोग कहे रम जाऊँ मैं
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं. बन जाऊँ मैं
[chorus]
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
[outro]
पा सा रे नि सा, सा रे गा रे
सा रे गा मा रे नि सा रे सा
letras aleatórias
- letra de noir noir - bip's
- letra de rapper sind schwul (skit) - 4tune
- letra de dear rap - sarkodie
- letra de last mango in paris (live) - jimmy buffett
- letra de jetzt mal unter uns - average (linz)
- letra de tu vas loin (sur ma vie) - jul
- letra de december - based demo
- letra de la stanza dei fantasmi - remix 2k4 - club dogo
- letra de blunted state of mind - joey wolfe
- letra de herp de derp - bean, stephon lamar & the gregory brothers