![letras.top](https://letras.top/files/logo.png)
letra de kalank (duet) - arijit singh & shilpa rao
हवाओं में बहेंगे
घटाओं में रहेंगे
तू बरखा मेरी, मैं तेरा बादल पिया
जो तेरे ना हुए तो
किसी के ना रहेंगे
दीवानी तू मेरी, मैं तेरा पागल पिया
हजारों में किसी को
तकदीर ऐसी मिली है
एक रांझा और हीर जैसी
ना जाने ये जमाना
क्यूं चाहे ये मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
पिया, पिया
पिया रे, पिया रे, पिया रे
पिया रे, पिया रे, पिया रे
दुनिया की नज़रों में ये रोग है
हो जिनको वो जाने ये जोग है
एक तरफा शायद हो दिल का भरम
दो तरफा है तो ये संजोग है
लाई रे जब जिंदगानी की कहानी कैसे मोड़ पे
हुए रे खुदसे पराए
हम किसी से नैना जोड़ के
हजारों में किसी को
तकदीर ऐसी मिली है
एक रांझा और हीर जैसी
ना जाने ये जमाना
क्यूं चाहे ये मिटाना
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं गहरा तमस, तू सुन्हेरा सवेरा
मैं तेरा, हो मैं तेरा
मुसाफिर मैं भटका, तू मेरा बसेरा
मैं तेरा, हो मैं तेरा
तू जुगनू चमकता, मैं जंगल घनेरा
मैं तेरा
हो पिया मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, हो मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
letras aleatórias
- letra de messer - borderline bennet
- letra de tu sei - fasma
- letra de pray for your life - discxrdia
- letra de gloin - frostydasnowmann
- letra de worthy of a song (live) - upperroom
- letra de stupid boy - katrina stuart
- letra de a la carte - the intersphere
- letra de angel dust (acoustic) - yung bleu
- letra de filho de zeus - lucas meraki
- letra de do kogo idziesz - mira kubasińska