letra de ghungroo - arijit singh & shilpa rao
in the sun and sand the sea in the night
and i’m feeling alright
and i’m feeling alright
क्यूँ लम्हें खराब करें
आ गलती बेहिसाब करें
दो पल की जो नींद उड़ी
आ पूरे सारे ख़्वाब करें
क्या करने है उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
२ बार नही १ बार सही
१ रात की कर ले तू यारी
सुबह तक मान के मेरी बात
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
दिल लेना, दिल लेना जरूरी नहीं है
इन बातों के सिवा भी बातें कई है
१ लम्हें से जयदा की ख्वाहिश नहीं है
फिर चाहे दोबारा न मिलना कही
मेरे सपने नहीं सीधे-साधे
है गलतफेहमियाँ तो मिटा दे
२ बार नहीं, १ बार सही
१ रात की कर ले तू यारी
सुबह तक मान के मेरी बात
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
क्या करने है उमरों के वादे
ये जो रहते हैं रहने दे आधे
२ बार नही १ बार सही
१ रात की कर ले तू यारी
सुबह तक थाम के तेरा हाथ
तू ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
छोड़ के सारे शर्म और लाज
मैं ऐसे ज़ोर से नाची आज
कि घुँघरू टूट गये
कि घुँघरू टूट गये
letras aleatórias
- letra de anima - shocky
- letra de kill you! - sip-hop junior
- letra de it's too late - stacked like pancakes
- letra de closure: the outro - nicotine
- letra de 会いに行かなくちゃ (i have to see you) - she is summer
- letra de wie wir uns verlieren - alex koss
- letra de iced coffee - felivand
- letra de scared of nothing - hippie kalen
- letra de relive the night - isaac adni
- letra de butterfly knife - dua1sh0ck